मोडासा: यात्राधाम शामलाजी मंदिर आज से 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए मंदिर को अगले 10 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है.
कोरोना के बढ़ते आतंक की वजह से मंदिर में भक्तों के दर्शन पर रोक लगा दिया गया है. राम नवमी के दिन मंदिर को एक बार फिर से भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.
गौरतलब है कि कोरोना की वजह से राज्य के कई तीर्थस्थल बंद हो गए हैं. Shamlaji temple closed
सोमनाथ-अक्षरधाम मंदिर भी बंद
गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक की वजह से सोमनाथ मुख्य मंदिर और ट्रस्ट के स्वामित्व वाले अहिल्याबाई मंदिर, श्रीराम मंदिर, लक्ष्मीनारायण-गीता मंदिर, भालका मंदिर, भीड भंजन मंदिर को भी रविवार 11 अप्रैल से अगले आदेश तक दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया है. Shamlaji temple closed
ऑनलाइन भक्त कर पाएंगे दर्शन Shamlaji temple closed
भक्त भगवान सोमनाथजी की उपासना ट्रस्ट की वेबसाइट WWW.Somnath.org पर ऑनलाइन कर सकेंगे. साथ ही सुवर्ण कलश सहित पूजा ऑनलाइन करने की मंदिर की ओर से व्यवस्था की गई है.
इतना ही नहीं मंदिर प्रशासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से भक्तों फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, ट्रस्टी वेबसाइट के माध्यम से दर्शन का लाभ उठा पाएंगे. Shamlaji temple closed
गांधीनगर अक्षरधाम मंदिर को भी दर्शनार्थियों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. अहमदाबाद के शाहीबाग स्वामीनारायण मंदिर को 30 अप्रैल तक हरिभक्तों के लिए बंद कर दिया गया है.
कोरोना की स्थिति को देखते हुए, BAPS स्वामीनारायण मंदिर शाहीबाग शनिवार 10 अप्रैल से शुक्रवार 30 अप्रैल 2021 तक बंद रखने का फैसला किया गया है. Shamlaji temple closed
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-lockdown-rumor-accused-arrested/