Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात हाईकोर्ट की रूपाणी सरकार को फटकार, सुविधाओं के बावजूद एम्बुलेंस लाइनों में क्यों लगी हैं?

गुजरात हाईकोर्ट की रूपाणी सरकार को फटकार, सुविधाओं के बावजूद एम्बुलेंस लाइनों में क्यों लगी हैं?

0
1018

अहमदाबाद: गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य में कोरोना संकट को लेकर स्वत: संज्ञान लेते हुए एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए रूपाणी सरकार को जमकर फटकार लगाई है.

मामले की वर्चुअल सुनवाई में राज्य के मुख्य सचिव अनिल मुकीम, स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि और स्वास्थ्य आयुक्त जयप्रकाश शिवहरे मौजूद रहे. Gujarat High Court hearing corona

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि गुजरात स्वास्थ्य के मामले को लेकर आपातकाल स्थिति में पहुंच रहा है. मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी.

हाईकोर्ट की सुनवाई की मुख्य बातें Gujarat High Court hearing corona 

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि गुजरात की बात करें हमें गुजरात में कोरोना की वजह से क्या स्थिति पैदा हो गई है उसे देखना चाहिए. Gujarat High Court hearing corona 

कोर्ट ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि आज आम आदमी को RT-PCR टेस्ट का परिणाम प्राप्त करने में 4 से 5 दिन लग जाते हैं. जबकि लोगों को रिपोर्ट शाम तक मिल जाती है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर लगाई राज्य सरकार को फटकार

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को रेमडेसिविर के इंजेक्शन की कमी को लेकर फटकार लगाते हुए कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए लोगों को लाइनों में खड़े रहना पड़ रहा है.

कोई मजा करने के लिए इंजेक्शन लेने की लाइन में नहीं खड़ा होता. रेमडेसिविर इंजेक्शन लोगों को आसानी से मिलना चाहिए. Gujarat High Court hearing corona 

कोर्ट ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन इतनी बड़ी संख्या में आते हैं तो फिर कहां चले जाते हैं?

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट को गलत नहीं माना जा सकता. कोरोना की वजह से राज्य के छोटे तालुकों में भी स्थिति गंभीर हो गई है.

राज्य सरकार की अव्यवस्था के कारण लोग परेशान हो रहे हैं.

यदि आप सभी सुविधाओं का दावा कर रहे हैं तो एम्बुलेंस लाइनों में क्यों खड़ी नजर आ रही हैं. Gujarat High Court hearing corona 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-knight-curfew-girl-death/