Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद साबरमती आश्रम आगंतुकों के लिए अगले आदेश तक बंद

अहमदाबाद साबरमती आश्रम आगंतुकों के लिए अगले आदेश तक बंद

0
978

अहमदाबाद: कोरोना की वजह से अहमदाबाद और सूरत की स्थिति हर गुजरते दिन बिगड़ती जा रही है. कोरोना पर काबू पाने के लिए चाय और पान की दुकानों को बंद करवा दिया गया है.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से अहमदाबाद के साबरमती आश्रम को आगंतुकों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है.

साबरमती आश्रम को 13 अप्रैल से अगले आदेश तक आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है.

गांधीजी ने आंदोलन की थी शुरुआत Sabarmati Ashram closed

अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में गांधीजी देश की आजादी से पहले रहते थे. यहीं से उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत की थी. साबरमती नदी के किनारे बैठकर गांधीजी हर शाम प्रार्थना करते थे.

इतना ही नहीं गांधीजी ने नमक सत्याग्रह के लिए गांधी आश्रम से दांडी मार्च की शुरुआत की थी. इस आश्रम को हरिजन आश्रम के नाम से भी जाना जाता है. Sabarmati Ashram closed

आज भी गांधी आश्रम अपनी प्रारंभिक अवस्था में है और कई विदेशी आश्रम की मुलाकात लेने आते हैं. गांधीजी की पुरानी चीजों को भी यहां संभालकर रखा गया है.

7 लाख आगंतुक आते हैं Sabarmati Ashram closed

साबरमती आश्रम में हर साल लगभग 7 लाख आगंतुक आते हैं, जिनकी जरूरतों का ध्यान रखा जाता है. आश्रम पूरे वर्ष आगंतुकों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रखा जाता है.

गांधीजी द्वारा खादी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला चरखा और जिस मेज पर वे पत्र लिखते थे उसे भी सुरक्षित रखा गया है. Sabarmati Ashram closed

अहमदाबाद में कोरोना की हालत

अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अहमदाबाद में राज्य में सबसे अधिक 1500 से अधिक सकारात्मक मामले दर्ज हो रहे हैं. Sabarmati Ashram closed

पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद में कोरोना के 1504 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 803 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए है.

अहमदाबाद में 1 लाख 8 हजार 157 लोगों को टीका लगाया गया है. Sabarmati Ashram closed

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-87-corona-infected-death/