Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना का दैनिक मामला 6 हजार के पार, बीते 24 घंटों में 55 की मौत

गुजरात में कोरोना का दैनिक मामला 6 हजार के पार, बीते 24 घंटों में 55 की मौत

0
970

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना पर गुजरात हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए रूपाणी सरकार को जमकर फटकार लगाई है. Gujarat corona update news

कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि गुजरात स्वास्थ्य आपातकालीन स्थिती की ओर बढ़ रहा है. इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा कि कोरोना के मरीज भगवान की दया पर हैं.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात में एक बार कोरोना के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि दर्ज हुई है. Gujarat corona update news

गुजरात में दैनिक मामलों में वृद्धि का सिलसिला जारी Gujarat corona update news

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 6 हजार 21 नए मामले दर्ज हुए. वहीं इस दौरान 55 लोगों की मौत दर्ज की गई.

जबकि इस दौरान 2 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. Gujarat corona update news

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 17 हजार 981 हो गई है. कोरोना की वजह से अहमदाबाद और सूरत की स्थिति हर दिन खराब होती जा रही है.

बीते 24 घंटों में 55 की मौत

सोमवार शाम जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अहमदाबाद में कोरोना की वजह से बीते 24 घंटों में 20 लोगों की मौत और 1907 नए मामले दर्ज हुए हैं. Gujarat corona update news

सूरत में 18 की मौत और 1174 नए मामले दर्ज हुए हैं. राजकोट नगर निगम में 503, सूरत ग्रामीण में 295, वडोदरा नगर निगम में 261, जामनगर नगर निगम में 184, मेहसाणा में 136, वडोदरा ग्रामीण में 120 नए मामले दर्ज हुए हैं.

गुजरात में बीते 24 घंटों में 55 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 20, सूरत में 18, वडोदरा में 7, राजकोट में 4 और राजकोट ग्रामीण में 2 और भरूच, बोटाद, साबरकांटा और सूरत ग्रामीण में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज की गई है. आज दर्ज होने वाली 55 नई मौतों के बाद गुजरात में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हजार 855 हो गई है. Gujarat corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-migrant-laborers-return-home/