Gujarat Exclusive > गुजरात > CM रूपाणी की एडिटिंग वाली वीडियो क्लिप बनाने वाला आरोपी किशन रूपाणी गिरफ्तार

CM रूपाणी की एडिटिंग वाली वीडियो क्लिप बनाने वाला आरोपी किशन रूपाणी गिरफ्तार

0
1013

सूरत: इन दिनों सोशल मीडिया का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि सोशल मीडिया कभी-कभी लोगों को व्यक्तिगत रूप से बदनाम करने के लिए भी उपयोगी साबित हो सकता है.

ऐसे ही मामले में शामिल सूरत के एक युवक को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. CM Rupani edit video accused arrested

युवक ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर एक एडिटिंग वाली वीडियो को अपलोड किया था.

सूरत क्राइम ब्रांच के हाथों लगी कामयाबी CM Rupani edit video accused arrested

सूरत क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार, सूरत के सिंगणपोर इलाके में मौजूद मानसी फ्लैट में रहने वाला किशन अरविंद रूपाणी ने सोशल मीडिया पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के एक वीडियो को एडिटिंग कर वायरल कर दिया था. CM Rupani edit video accused arrested

मिल रही जानकारी के अनुसार किशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. उसके पास इंस्टाग्राम पर gujju_smilly नाम की एक यूजर आईडी है.

उसकी आईडी के साथ पांच लाख से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं. CM Rupani edit video accused arrested

सीएम का वीडियो वायरल करने वाला किशन रूपाणी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने के लिए किशन ने वीडियो को जानबूझकर एडिट किया और उसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. CM Rupani edit video accused arrested

मामले की जानकारी सामने आने पर सूरत क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया था. क्राइम ब्रांच की टीम ने सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के बाद किशन रूपाणी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. CM Rupani edit video accused arrested

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-corona-warriors/