Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के सबसे बड़े कोविड अस्पताल में बेड की कमी, एंबुलेंस में किया जा रहा मरीजों का इलाज

अहमदाबाद के सबसे बड़े कोविड अस्पताल में बेड की कमी, एंबुलेंस में किया जा रहा मरीजों का इलाज

0
965

अहमदाबाद: राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है. कोरोना के सकारात्मक मामलों के साथ मृतकों की संख्या में भी भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है.

इस बीच कोरोना के बढ़ते आतंक पर गुजरात हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए रूपाणी सरकार को जमकर फटकार लगाई है.

अहमदाबाद की स्थिति हर गुजरते दिन के साथ खराब होती जा रही है. जिसका असर अब अस्पतालों में भी देखने को मिल रहा है मरीजों को बेड भी नहीं मिल रहा है.

इसलिए अब अस्पतालों के बाहर मरीजों को भर्ती के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

अहमदाबाद की ज्यादातर अस्पताल हाउसफुल Ahmedabad Corona Hospital Housefull

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर ज्यादातर अस्पताल हाउसफुल हो गए हैं. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस लाइनें लग गई हैं.

जिसमें मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मरीज बेड खाली होने का इंतजार कर रहे हैं. अहमदाबाद के सबसे बड़े कोविड अस्पताल में 1200 बेड हाउसफुल हो चुका है.

जिससे मरीजों को बाहर ही रखा जा रहा है. इसीलिए अब मरीजों को एम्बुलेंस में ही ऑक्सीजन दिया जा रहा है. Ahmedabad Corona Hospital Housefull

गुजरात में दैनिक मामलों में वृद्धि का सिलसिला जारी Ahmedabad Corona Hospital Housefull

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 6 हजार 21 नए मामले दर्ज हुए. वहीं इस दौरान 55 लोगों की मौत दर्ज की गई.

जबकि इस दौरान 2 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 17 हजार 981 हो गई है.

कोरोना की वजह से अहमदाबाद और सूरत की स्थिति हर दिन खराब होती जा रही है. Ahmedabad Corona Hospital Housefull

गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना पर गुजरात हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए रूपाणी सरकार को जमकर फटकार लगाई है.

कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि गुजरात स्वास्थ्य आपातकालीन स्थिती की ओर बढ़ रहा है.

इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा कि कोरोना के मरीज भगवान की दया पर हैं. Ahmedabad Corona Hospital Housefull

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-kovid-hospital-heavy-dirt/