Gujarat Exclusive > देश-विदेश > डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर बोले जेपी नड्डा, कहा-TMC दलित विरोधी है

डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर बोले जेपी नड्डा, कहा-TMC दलित विरोधी है

0
488

स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा और समाज सुधारक डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर पूरे देश में श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी है इसलिए भाजपा अंबेडकर की जयंती के मौके पर भी ममता सरकार पर जमकर पलटवार किया. JP Nadda Bengal government attacked

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य सरकार को दलित विरोधी करार दिया.

TMC दलित विरोधी है JP Nadda Bengal government attacked

पश्चिम बंगाल में डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार दलित विरोधी है.

हमें दुख है कि दलित समाज का बेटा आनंदबर्मन पहली बार वोट देने जा रहा था. लेकिन TMC के गुंडों ने उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी और ममता दीदी ने एक शब्द नहीं बोला.

हमारी अंबेडकर यात्रा पर TMC के गुंडे हमला करते हैं और बस तोड़ देते हैं. JP Nadda Bengal government attacked

शरणार्थियों को नागरिकता देने का विरोध कर रही टीएमसी

इतना ही नहीं नड्डा ने आगे कहा कि यहां की स्थानीय सरकार CAA का विरोध करती है. JP Nadda Bengal government attacked

लेकिन डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि हमारे जिन दलित भाईयों की पाकिस्तान में प्रताड़ना हो रही है, उनको भारत लाना चाहिए और यहां बसाना चाहिए. लेकिन यहां की TMC सरकार इसका विरोध कर रही है. JP Nadda Bengal government attacked

इतना ही नहीं इस मौके पर नड्डा ने कहा कि शरणार्थियों को नागरिकता देने का विरोध टीएमसी सरकार कर रही है.

लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार मतुआ, नामशूद्र और राजबंशी समाज के लोगों को भारत की नागरिकता देंगी. JP Nadda Bengal government attacked

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर ने बहुत कष्ट झेले लेकिन राष्ट्रीयता की भावना से समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा था मैं कांग्रेस के किसी भी नेता से अधिक राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत हूं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-yogi-corona-infected/