जामनगर: देश के जाने-माने कारोबारी मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित मकान इन दिनों काफी चर्चा में है. Ambani family shift Jamnagar
अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो की बरामदगी से जुड़े मामले की जांच एनआईए कर रही है.
मामले में सामने आए नए खुलासे के बाद एनआईए ने सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया था. विस्फोटक मामले को लेकर जहां हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ खबर आई है कि अंबानी परिवार पिछले एक महीने से एंटीलिया में रह ही नहीं रहा है. Ambani family shift Jamnagar
मुंबई से जामनगर पहुंचा अंबानी परिवार Ambani family shift Jamnagar
मिल रही जानकारी के अनुसार, अंबानी का पूरा परिवार इस समय गुजरात के जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के बंगलों में रहता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
लेकिन टाउनशिप के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसलिए माना जा रहा है कि यहां पर अंबानी परिवार रह रहा है. Ambani family shift Jamnagar
जानकारी ऐसी भी सामने आ रही है कि अंबानी परिवार का मुंबई छोड़ने के पीछे पहली वजह है कोरोना का बढ़ता आंतक और दूसरी वजह से घर के बाहर मिले विस्फोटक और मामले में गिरफ्तार सचिन वाजे को लेकर होने वाला खुलासा.
कोरोना की वजह से मुंबई छोड़ने का फैसला Ambani family shift Jamnagar
गौरतलब है कि 25 फरवरी को अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर से विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो मिली थी.
मामले की जांच करते हुए एनआईए ने महाराष्ट्र पुलिस एपीआई सचिन वाजे को गिरफ्तार किया था. जांच अब महाराष्ट्र सरकार तक पहुंच गई है हर नए-नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.
इसीलिए माना जाता है कि अंबानी परिवार ने एंटीलिया को छोड़कर जामनगर रहने के लिए आ गया है. Ambani family shift Jamnagar
इसके अलावा ऐसी भी चर्चा चल रही है कि मुंबई में कोरोना का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है इसलिए अंबानी परिवार ने महाराष्ट्र को छोड़कर गुजरात में रहने का फैसला किया है.
लेकिन गुजरात में बीते कुछ दिनों से दैनिक मामले 7 हजार के पार दर्ज हो रहे हैं ऐसे में गुजरात को कैसे सुरक्षित माना जा सकता है. Ambani family shift Jamnagar
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-president-high-court-pil/