Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक, 14 दिनों की बच्ची हार गई जिंदगी की जंग

सूरत में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक, 14 दिनों की बच्ची हार गई जिंदगी की जंग

0
419

सूरत: कोरोना की दूसरी लहर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रही है. घातक वायरस के शुरुआती चरणों में ऐसे माना जा रहा था कि बच्चों को वायरस से नुकसान नहीं होगा.

क्योंकि उनकी रोगप्रतिरक्षा प्रणाली काफी मजबूत होती है. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर बच्चों के लिए भी खतरनाक साबित हो रही है. Surat corona 14-day-old girl dead

गुजरात के कई जिलों में बच्च कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जिसकी वजह से माता-पिता की चिंता बढ़ गई है.

संक्रमित 14 दिनों की बच्ची की मौत

मिल रही जानकारी के अनुसार सूरत में कोरोना की चपेट में आने वाली 14 दिन की एक लड़की की मौत हो गई. Surat corona 14-day-old girl dead

नवजात शिशु की जान बचाने के लिए उसे कोरोना इलाज में कारगर रेमडेसिवीर इंजेक्शन, प्लाज्मा सहित हर इलाज दिया गया लेकिन डॉक्टर उसकी जान बचाने में असमर्थ हो गए.

मासूम की मौत के बाद जहां परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा वहीं अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों की आंखें भी भीग गईं.

तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं मिली कामयाबी

मिल रही जानकारी के अनुसार, सूरत के वराछा इलाके मौजूद डायमंड अस्पताल में 1 अप्रैल को बच्ची का जन्म हुआ था. Surat corona 14-day-old girl dead

लेकिन कुछ दिनों के बाद बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद डॉक्टरों को शक हुआ. नवजात की जब कोरोना परीक्षण करवाई गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

इससे पहले लड़की की मां में भी कोरोना के सामान्य लक्षण दिखाई दिया था. जिससे मां ने कोरोना टेस्ट करवाया था लेकिन उसकी रिपोर्ट नकारात्मक आई थी.

जिसके बाद उसकी बच्ची को भी सर्दी-खांसी हो गई थी. लेकिन मां ने इसको गंभीरता से नहीं लिया. Surat corona 14-day-old girl dead

लेकिन जब उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो डॉक्टरों के सलाह पर उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

दिया गया था रेमडेसिवीर इंजेक्शन

नवजात बच्ची की स्थिति गंभीर होने पर इलाज के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था. इतना ही नहीं कोरोना इलाज के लिए रामबाण माना जा रहा रेमडेसिवीर इंजेक्शन और प्लाज्मा देने के बावजूद भी बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी. Surat corona 14-day-old girl dead

जब बच्ची को प्लाज्मा की जरूरत पड़ी तो सूरत शहर के पूर्व मेयर जगदीश पटेल ने खुद प्लाज्मा दान करके अपनी जान बचाने की कोशिश की.

लेकिन मासूम कल रात कोरोना से जिंदगी की जंग हार गई. Surat corona 14-day-old girl dead

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-voluntary-lockdown-required/