Gujarat Exclusive > गुजरात > मोरवा हडफ उपचुनाव: कोरोना महामारी के बीच काफी धीमी गति से जारी वोटिंग

मोरवा हडफ उपचुनाव: कोरोना महामारी के बीच काफी धीमी गति से जारी वोटिंग

0
655

पंचमहल: पंचमहल जिले की मोरवा हडफ विधानसभा सीट पर आज शांतिपूर्ण माहौल में उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो रहा है. Morwa Haduff by-election voting

कोरोना महामारी के बीच आयोजित होने वाले मतदान में लोगों को बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिख रही. सुबह 7 बजे से 11 बजे के बीच 19.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

जिसमें 24997 पुरुष और 17527 महिलाएं यानी कुल 42524 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह से ही लाइन में लगे नजर आ रहे हैं.

थर्मलगन से जांच और सेनेटाइज के बाद मतदान केंद्र में एंट्री

कोरोना महामारी की वजह से मतदान केंद्र पर आने वाले वोटरों का थर्मलगन से स्क्रीनिंग की जाती है. शरीर का तापमान सामान्य होने पर ही उसको मतदान केंद्र परिसर में एंट्री दी जाएगी.

इसके अलावा सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद वोटरों को प्लास्टिक का दस्ताना भी उपलब्ध कराए गए है. Morwa Haduff by-election voting

कोरोना से बचाने के लिए चुनावी मशीनरी द्वारा की गई व्यवस्था से मतदाता प्रभावित हुए है. जिला चुनाव आयोग कोरोना महामारी के बीच उपचुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए सख्त मेहनत कर रही है.

महिलाओं और युवाओं में दिखा उत्साह

गर्मी की तपिश को देखते हुए मतदाताओं में सुबह से ही वोट डालने का रुझान देखने को मिला.

मोरवा हडफ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में स्थानिक लोग सुबह से ही हिस्सा लेने के लिए लाइनों में खड़े नजर आ रहे हैं. Morwa Haduff by-election voting

कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं और युवा मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. विशेष रूप से युवा मतदाता लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि मोरवा हडफ विधानसभा सीट से भूपेंद्र खांट 2017 में बतौर निर्दलीय चुनाव जीता था.

लेकिन उनके अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र को लेकर होने वाले विवाद के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता को रद कर दिया था.

विधानसभा अध्यक्ष के इस फैसले को खांट ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट में उनकी याचिका अभी भी लंबित है. लेकिन भूपेंद्र खांट की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी.

जिसके बाद से यह सीट खाली थी. Morwa Haduff by-election voting

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-city-scan-charge/