राजकोट: घातक कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इस बीच कोरोना इलाज को लेकर लोगों को गुमराह भी किया जा रहा है. कोरोना वैक्सीन के अलावा आयुर्वेदिक दवाएं भी बाजार में आ गई हैं.
जिनका दावा है कि उनकी दवा कोरोना इलाज में अहम साबित हो सकती है. Corona Cure Ayurvedic Company notice
लेकिन अब आयुष मंत्रालय ने ऐसी आयुर्वेदिक कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का प्लान बना रही है. जो झूठे दावे कर लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल रही हैं.
राजकोट की आयुर्वेदिक कंपनी ने किया था दावा Corona Cure Ayurvedic Company notice
हाल ही में राजकोट स्थित मेसर्स शुक्ला एसर इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने “आयुध एडवांस” नामक एक दवा को लॉन्च किया था. कंपनी का दावा है कि यह दवा 21 विभिन्न जड़ी-बूटियों से बनाई गई है.
इतना ही नहीं, यह भी दावा किया गया कि कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान काम आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन से तुलना में आयुध एडवांस 3 गुना ज्यादा कारगर है.
आयुष मंत्रालय के तहत आने वाले ड्रग्स नीति विभाग ने गुजरात के आयुर्वेद लाइसेंसिंग अथॉरिटी को निर्देश दिया है कि वह लोगों को गुमराह करके ऐसी दवाओं को बेचने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. Corona Cure Ayurvedic Company notice
इस मामले को लेकर गुजरात के संयुक्त खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
संयुक्त खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन ने जारी किया नोटिस Corona Cure Ayurvedic Company notice
आयुष मंत्रालय के संयुक्त खाद्य एवं औषधि नियंत्रक प्रशासन गुजरात को पत्र लिखकर कहा गया है कि कंपनी द्वारा इस दवा की बिक्री के लिए किए जा रहे दावे आयुर्वेद की नियम पुस्तिका के खिलाफ है.
कंपनी की दवा आयुर्वेदिक मानकों को पूरा नहीं करती हैं. कंपनी के उत्पादों को पहले ही आयुष की इंटर-डिसिप्लिनरी ऑफ आयुष एंड टास्क फोर्स ऑफ कोविड एंड इंटर डिसिप्लिनरी टेक्निकल रिव्यू कमेटी ने पहले ही खारिज कर दिया गया था. दोनों समितियों ने कहा कि उत्पाद आयुर्वेद और उसके प्रोटोकॉल के मानकों को पूरा नहीं करते हैं. Corona Cure Ayurvedic Company notice
उल्लेखनीय है कि कल ही गुजरात एक्सक्लूसिव ने भी कंपनी के दावे पर सवाल उठाया था. “आयुध एडवांस” दवा बनाने वाली कंपनी ने दवा पैकेट पर छपे कस्टमर केयर नंबर बंद होने की जानकारी दी थी.
यह दवा राजकोट में 22,000 रुपये प्रति लीटर की अनुमानित कीमत पर बेची जा रही है. Corona Cure Ayurvedic Company notice
लेकिन दवा पर कोई विवरणिका या सरकारी प्रमाण पत्र और आवश्यक सरकारी अनुमोदन जारी नहीं किए गए हैं. Corona Cure Ayurvedic Company notice
मामला सामने आने पर “गुजरात एक्सक्लूसिव” की टीम ने खाद्य एवं औषधि विभाग के निदेशक हेमंत कोशिया से बातचीत करने की कोशिश की थी लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया था.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-toilet-video-accused-arrested/