Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में जारी कोरोना का आतंक, बीते 24 घंटों में 2.95 लाख नए मामलों के साथ 2 हजार से ज्यादा की मौत

देश में जारी कोरोना का आतंक, बीते 24 घंटों में 2.95 लाख नए मामलों के साथ 2 हजार से ज्यादा की मौत

0
701

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए कई राज्यों और शहरों में मिनी लॉकडाउन लगा दिया गया है.

बावजूद इसके कोरोना की दूसरी लहर हर गुजरते दिन के साथ ज्यादा गंभीर स्थिति पैदा कर रही है. India corona update news

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में पहली बार कोरोना की वजह से एक दिन में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है.

वहीं इस दौरान 2.95 लाख कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों में जारी बढ़ोतरी के बीच लॉकडाउन की सुगबुगाहट तेज हो गई है.

हर दिन दर्ज हो रहे नए रिकॉर्ड India corona update news

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 2 लाख 95 हजार 41 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,56,16,130 हो गई है. India corona update news

जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 2,023 नई मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,82,553 हो गई है.

एक्टिव मामलों की संख्या 21 लाख के पार India corona update news

भारत में कोरोना के बढ़ते आंतक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ कुछ माह पहले देश में एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख से नीचे पहुंच गई थी.

जो अब बढ़कर 21 लाख के पार पहुंच गई है. India corona update news

बीते कुछ दिनों से डिस्चार्ज किए गए लोगों की तुलना में नए रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21 लाख 57 हजार के पार पहुंच गई.

कोरोना की वजह से गुजरात में मचा हाहाकार India corona update news

गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. दैनिक मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में बीते 24 घंटों में 12,206 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं इस दौरान 121 लोगों की मौत दर्ज की गई.

दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद रिकवरी रेट घटकर 80.82 हो गई है. India corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-cure-ayurvedic-company-notice/