Gujarat Exclusive > गुजरात > सेवा के नाम पर सस्ती लोकप्रियता, गुजरात BJP नेता का ऑक्सीजन सिलेंडर पर लगा पोस्टर

सेवा के नाम पर सस्ती लोकप्रियता, गुजरात BJP नेता का ऑक्सीजन सिलेंडर पर लगा पोस्टर

0
989

राजुला: गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि के बीच ज्यादातर कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों को दो-चार होना पड़ रहा है.

सरकार ऑक्सीन की सप्लाई के लिए कई कदम उठा रही है. कई समाजसेवा संस्था भी लोगों को फ्री में ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कर रही हैं. Gujarat BJP Leader Oxygen Cylinder Poster

लेकिन नेता महामारी के बीच भी सियासत करने की आदत से बाज नहीं आ रहे. Gujarat BJP Leader Oxygen Cylinder Poster

ऐसा ही मामला सामने आया है राजुला से जहां भाजपा नेता का ऑक्सीजन सिलेंडर पर पोस्टर चिपकाने का मामला सामने आने पर विवाद शुरू हो गया है.

ऑक्सीजन सिलेंडर पर लगा भाजपा नेता का पोस्टर Gujarat BJP Leader Oxygen Cylinder Poster

ऑक्सीजन सिलेंडर पर भाजपा नेता और पूर्व संसदीय सचिव हीराभाई सोलंकी की तस्वीर वाला पोस्टर से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. Gujarat BJP Leader Oxygen Cylinder Poster

कोरोना महामारी के इस दौर में भी राजनीतिक नेता सस्ते प्रचार का कोई अवसर नहीं खोना चाहते. ऑक्सीजन सिलेंडर पर भाजपा नेता की तस्वीर का मामला सामने आने पर राजुला के कांग्रेस विधायक अंबरीश डेरे ने कहा, “ये ऑक्सीजन सिलेंडर जफराबाद की नर्मदा सीमेंट कंपनी द्वारा प्रदान किए गए हैं.” Gujarat BJP Leader Oxygen Cylinder Poster

लेकिन राजनीतिक नेता अपना पोस्टर लगाकर सेवा के नाम पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

महामारी के दौरान सियासत करने का भाजपा पर लगा आरोप Gujarat BJP Leader Oxygen Cylinder Poster

हालांकि विवाद के बाद बीजेपी नेता हीराभाई सोलंकी बचाव करते नजर आए.

हीरा सोलंकी ने कहा कि नर्मदा सीमेंट से मिला सिलेंडर एक औद्योगिक ऑक्सीजन सिलेंडर है, जिसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है. Gujarat BJP Leader Oxygen Cylinder Poster

अलंग से मनीष शाह द्वारा दिए गए सिलेंडर को खाली सिलेंडर में रिफिल किया गया है. ऑक्सीजन सिलेंडरों की अदला-बदली ना हो जाए इसलिए पोस्टर लगाए गए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-cure-ayurvedic-company-notice/