Gujarat Exclusive > गुजरात > मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कोरोना वैक्सीन की ली पहली खुराक

मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कोरोना वैक्सीन की ली पहली खुराक

0
1014

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए टीकाकरण की गति को तेज कर दी गई है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे गुजरात में हाहाकार मचा रखा है.

कोरोना को मात दे चुके गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज गांधीनगर सेक्टर -8 के सरकारी सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली.

कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बाद सीएम रूपाणी ने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र विकल्प है. CM Rupani Corona Vaccine

गुजरात के सीएम ने ली वैक्सीन की पहली खुराक CM Rupani Corona Vaccine

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी लोगों से टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा, “मैंने आज ‘कोविशिल्ड’ वैक्सीन की पहली खुराक ली है.” केवल वैक्सीन से ही हम कोरोना से बच सकते हैं.

वैक्सीन की खुराक लेने के बाद ज्यादा परेशानी नहीं होती. इसलिए लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक जल्द से जल्द ले लेनी चाहिए. CM Rupani Corona Vaccine

कोरोना पर काबू के लिए टीका ही एकमात्र हथियार CM Rupani Corona Vaccine

सीएम रूपाणी ने कहा कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने में हमारे पास टीका ही एकमात्र हथियार है. गुजरात में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए टीकाकरण चल रहा है.

1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी युवाओं के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. कोरोना से बचने के लिए युवाओं को टीका लगवाना चाहिए. CM Rupani Corona Vaccine

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/panchmahal-voluntary-lockdown/