Gujarat Exclusive > राजनीति > कोरोना महामारी के बीच बंगाल में छठे चरण की वोटिंग जारी, नियमों की उड़ रही धज्जियां

कोरोना महामारी के बीच बंगाल में छठे चरण की वोटिंग जारी, नियमों की उड़ रही धज्जियां

0
931

भारत के लिए कोरोना की दूसरी लहर इतनी ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है कि अब हर दिन कोरोना के तीन लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं. West Bengal election amid Corona epidemic

अमेरिका को पीछे धकेलने वाले भारत में सिर्फ एक सप्ताह में कोरोना ने 3 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है.

दैनिक मामलों के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ा जिसकी वजह से अब श्मसान घाट में लोगों को टोकन नंबर लेकर शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है.

लेकिन इन सब से बिल्कुल हटकर बंगाल में चुनाव हो रहा है.

मतगणना के बंगाल में कोरोना करेगा एंट्री West Bengal election amid Corona epidemic

चुनाव में कोरोना दिशानिर्देशों की ऐसी धज्जिया उड़ाई जा रही है जैसे पश्चिम बंगाल भारत में आता ही नहीं है. यहां कोरोना जैसी कोई महामारी है ही नहीं.

जबकि कोरोना की पहली लहर की वजह से पश्चिम बंगाल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक था. West Bengal election amid Corona epidemic

लेकिन विधानसभा चुनाव की तैयारियों और चुनावी सभा में कोरोना नियमों की अनदेखी के बावजूद भी बंगाल में कोरोना अभी तक पहुंच नहीं पाया है. शायद कोरोना 2 मई का इंतजार कर रहा है.

मतगणना होने के बाद कोरोना बंगाल में एंट्री करेगा.

43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी West Bengal election amid Corona epidemic

कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में आज छठे चरण के लिए चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. West Bengal election amid Corona epidemic

इस चरण में 1.03 करोड़ से ज्यादा मतदाता 306 उम्मीदवारों की किस्मत को ईवीएम में कैद करेंगे.

चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सुबह 11. 35 बजे तक 37.27% मतदान हुए हैं.

इस चरण में कुछ अहम उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र और अमित शाह लगातार इसके लिए मेहनत कर रहे थे.

टीएमसी का साथ छोड़कर बीजेपी में जाने वाले मुकुल राय, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा, ममता बनर्जी के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती, कौसानी मुखर्जी सहित कई अन्य उम्मादवारो का भाग्य आज ईवीएम में बंद कर देंगे. West Bengal election amid Corona epidemic

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/death-of-corona-ashish-yechury/