Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना वैक्सीन की कीमत तय करने के लिए केंद्र बनाए राष्ट्रीय नीति: मायावती

कोरोना वैक्सीन की कीमत तय करने के लिए केंद्र बनाए राष्ट्रीय नीति: मायावती

0
913

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के साथ ही साथ मौत के आंकड़ों में इजाफा दर्ज हो रहा है. Mayawati Corona Vaccine Price

इस बीच कोरोना पर काबू पाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने टीकाकरण की गति को तेज करने का फैसला किया है.

लेकिन कोरोना टीके के दामों को समान बनने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय नीति बनाने की मांग की है.

कोरोना वैक्सीन की कीमत सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में एक समान होना चाहिए

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा “देश में कोरोना वैक्सीन का दाम केन्द्र, राज्य सरकार व प्राइवेट अस्पतालों के लिए एक समान न होकर इसकी कीमत अलग-अलग निर्धारित करने के मामले में भारत सरकार को दखल देने की जरूरत.

इस सम्बंध में एकरुपता वाली राष्ट्रीय नीति बनाकर उसपर अमल करने की बीएसपी की केन्द्र सरकार से माँग.”

दिल्ली की हालत खराब केंद्र को देना चाहिए विशेष ध्यान- मायावती Mayawati Corona Vaccine Price

राजधानी दिल्ली में चारों तरफ ऑक्सीजन की त्राही मची हुई है. कई अस्पतालों में ऑक्सीजन पूरी तरह खत्म हो गई है.

कुछ अस्पतालों में सिर्फ कुछ घंटों में ऑक्सीजन खत्म हो जाएगी. सर गंगाराम अस्पताल में इलाज करवाने वाले 25 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो गई है. Mayawati Corona Vaccine Price

जबकि 60 लोगों की जिंदगी खतरे में बताई जा रही है. इस मामले को लेकर मायावती ने ट्वीट कर सरकार से मांग की है.

मायावती ने ट्वीट कर लिखा “देश के विभिन्न राज्यों व राजधानी दिल्ली के बड़े अस्पतालों में भी आक्सीजन की कमी के मद्देनजर केन्द्र आक्सीजन के औद्योगिक/कमर्शियल प्रयोग को रोककर इसकी सप्लाई अस्पतालों को सुनिश्चित करें.

इमरजेन्सी दवाओं आदि की आपूर्ति की ओर भी विशेष ध्यान देने की केन्द्र से माँग.” Mayawati Corona Vaccine Price

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/oxygen-deficiency-kills-25-patients/