Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली सीएम का बड़ा ऐलान, 10 मई तक तैयार हो जाएंगे 1200 ICU बेड

दिल्ली सीएम का बड़ा ऐलान, 10 मई तक तैयार हो जाएंगे 1200 ICU बेड

0
406

कोरोना की दूसरी लहर की वजह से देश की स्थिति हर गुजरते दिन के साथ ज्यादा खराब होती जा रही है. Delhi 1200 ICU Bed Hospital

कोरोना के बढ़ते आंतक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन में तीन लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.

देश की स्थिति यह है कि ज्यादातर अस्पतालों में भर्ती होने के लिए लंबी वेटिंग चल रही है. राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में ऑक्सीजन बेड की कमी की वजह से लोगों की मौत हो रही है.

अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान Delhi 1200 ICU Bed Hospital

लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि राजधानी दिल्ली में 10 मई तक 1200 आईसीयू बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए तैयार हो जाएंगे. Delhi 1200 ICU Bed Hospital

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि GTB अस्पताल के सामने और राम लीला ग्राउंड में 500-500 ICU बेड बन रहे हैं और 200 ICU बेड राधा स्वामी सत्संग परिसर में बन रहे हैं.

हमारे लगभग 1200 ICU बेड 10 मई तक बनकर तैयार हो जाएंगे. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में अभी कोई खास गिरावट नहीं है.

दिल्ली में 10 मई तक तैयार हो जाएंगे 1200 ICU बेड

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राम लीला ग्राउंड में बन रहे कोविड केयर सेंटर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.

इस मौके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कोरोना के इस वेव में बहुत गंभीर मरीज़ आ रहे हैं. Delhi 1200 ICU Bed Hospital

अभी पूरी दिल्ली में ICU बेड खत्म हो चुके हैं. दिल्ली की स्थिति हर गुजरते दिन के साथ ज्यादा खराब होती जा रही है.

राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में ऑक्सीजन बेड की कमी की वजह से लोगों की मौत हो रही है. राजधानी दिल्ली में अन्य राज्यों से लोग इलाज करवाने आते थे.

लेकिन आज उसी दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधा की कमी से लोगों की मौत हो रही है. Delhi 1200 ICU Bed Hospital

बीते दिनों दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाज करवाने वाले 25 और जयपुर गोल्डन अस्पताल में इलाज करवाने वाले 20 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो गई थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/australia-canceled-the-flight/