Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट में कोरोना की दूसरी लहर बनी काल, बीते 24 घंटों में 76 संक्रमितों की मौत

राजकोट में कोरोना की दूसरी लहर बनी काल, बीते 24 घंटों में 76 संक्रमितों की मौत

0
1004

राजकोट: गुजरात में हर दिन कोरोना अपना भयानक रूप दिखा रहा है. अहमदाबाद-सूरत-राजकोट-वड़ोदरा जैसे बड़े शहरों की हालत बद से बदतर होती जा रही है.

एक तरफ कोरोना के दैनिक मामले रॉकेट की गति से बढ़ रहे हैं. वहीं ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग मर रहे हैं. Rajkot 76 corona infected dead

शहर के बाद अब कोरोना गुजरात के ग्रामीण इलाकों में भी अपना कहर बरपा कर रहा है. राजकोट में पिछले 24 घंटों में 76 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई.

राजकोट में बढ़ा कोरोना का कहर Rajkot 76 corona infected dead

राजकोट में कोरोना के कारण एक ही दिन में 76 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है. राजकोट में अब तक एक ही दिन में यह सबसे अधिक मौत दर्ज की गई है.

इतना ही नहीं दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद शहर में कोरोना के सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 31,482 तक पहुंच गई है. 4804 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं.

अस्पताल में सुविधाओं के अभाव में मरीज मर रहे हैं Rajkot 76 corona infected dead

राजकोट में कोरोना पॉजिटिव मरीज उचित सुविधाओं की कमी के कारण मर रहे हैं. सिविल अस्पताल में बूढ़े व्यक्ति को वाहन या स्ट्रेचर नहीं मिलने की वजह से परिवार के सदस्यों को कंधे पर उठाकर कोविड वार्ड में भर्ती कराना पड़ा.

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि की वजह से 108 आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस के लिए 24 घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है. Rajkot 76 corona infected dead

स्थिति तो ऐसी हो गई है कि जब तक एम्बुलेंस आती है. तब मरीज को एम्बुलेंस की नहीं बल्कि शव वाहिनी पर ले जाने की नौबत आ जाती है.

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि की वजह से गुजरात की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. राज्य में हो रही मौतों ने गुजरात मॉडल की हवा निकाल दी है.

गुजरात असहाय, अनाथ और बेसहारा हो गया है जिसकी वजह से कोरोना संक्रमित भगवान के भरोसा पर जी रहे हैं.

आज भी अस्पताल के बाहर लोग भर्ती होने का इंतजार कर रहे हैं. इसमें से कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है. Rajkot 76 corona infected dead

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-oxygen-stock-reduction/