Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटों में 14,352 कोरोना के नए मामलों के साथ 170 की मौत

गुजरात में बीते 24 घंटों में 14,352 कोरोना के नए मामलों के साथ 170 की मौत

0
1022

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. Gujarat corona update news

कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार सख्त कदम उठा रही है बावजूद इसके दैनिक मामले हर दिन 14 हजार के पार दर्ज हो रहे हैं.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पिछले 24 घंटों में 14,352 नए मामले दर्ज हुए हैं.

जबकि इस दौरान 170 लोगों की मौत दर्ज की गई. हालाँकि 7 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए.

कोरोना के शिकंजे में गुजरात Gujarat corona update news

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,725 हो गई है.

कोरोना की वजह से कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 6656 हो गई है. जबकि 3,90,229 लोग कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए हैं.

बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि और स्वस्थ होने वालों की संख्या में कमी के बाद राज्य की रिकवरी रेट घटकर 74.37 प्रतिशत हो गई है.

दैनिक मामले में जारी वृद्धि का सिलसिला Gujarat corona update news

अगर गुजरात में कोरोना के एक्टिव मामलों की बात की जाए तो सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,840 हो गई है.

इनमें से 418 मरीजों को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. 1,27,422 मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है.

कोरोना के कारण अहमदाबाद और सूरत में सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं. Gujarat corona update news

आज कोरोना वायरस के कारण अहमदाबाद में 26 और सूरत में 26 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

कोरोना दैनिक मामलों की स्थिति Gujarat corona update news

अहमदाबाद में 5725 मामले, सूरत में 2269 मामले, राजकोट में 534 मामले, वडोदरा में 631 मामले, भावनगर में 357 मामले, जामनगर में 697 मामले, गांधीनगर में 325 मामले, जूनागढ़ में 261 मामले और अमरेली में 188 मामले, आणंद में 124 मामले, अरावली में 86, बनासकांठा में 224 और भरूच में 175, दाहोद में 216, कच्छ में 177, महिसागर में 166, नवसारी में 128, पंचमहल में 107 नए मामले दर्ज हुए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-death-certificate-line/