Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: कोरोना के दैनिक मामलों में कमी नहीं दर्ज होने पर इलाज के लिए नहीं बचेगा अस्पतालों में बेड

अहमदाबाद: कोरोना के दैनिक मामलों में कमी नहीं दर्ज होने पर इलाज के लिए नहीं बचेगा अस्पतालों में बेड

0
1306

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. अहमदाबाद शहर में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज होने के बाद अस्पतालों की स्थिति खराब हो गई है. Ahmedabad Corona Hospital Housefull

मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में केवल 152 ऑक्सीजन + आईसीयू बेड खाली हैं.

अहमदाबाद नगरपालिका द्वारा संचालित अस्पतालों में केवल ऑक्सीजन + आईसीयू के 37 बेड खाली हैं.

जबकि 36 बेड असारवा सिविल और सोला सिविल में 36 बेड खाली हैं. निजी अस्पतालों में 28 और विभिन्न नर्सिंग होम में 51 बेड खाली हैं.

अहमदाबाद के ज्यादातर अस्पताल हाउसफुल Ahmedabad Corona Hospital Housefull

अहमदाबाद शहर में कोरोना के 5,000 से ज्यादा नए मामले हर दिन दर्ज किए जा रहे हैं.

अगर दैनिक मामलों में कमी नहीं दर्ज की गई तो स्थिति और ज्यादा खराब हो जाएगी. इतना ही नहीं जल्द ही कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेड नहीं मिलेंगे.

विशेष रूप से शहर में ऑक्सीजन + आईसीयू वाले बेडों की संख्या में बड़ी कमी दर्ज की गई.

ऑक्सीजन + आईसीयू वाले बेडों की संख्या में भारी कमी Ahmedabad Corona Hospital Housefull

जबकि अन्य सभी अस्पतालों में बेड फूल हो गए हैं. डिस्चार्ज मरीजों की तुलना में बेड की जरूरत वाले मरीज अस्पतालों में ज्यादा आ रहे हैं.

नए बेड की सुविधा नहीं होने पर स्थिति चिंताजनक हो गई है.

अहमदाबाद के अस्पतालों में खाली बेड की स्थिति Ahmedabad Corona Hospital Housefull

असारवा सिविल, सोला सिविल – 36
नगर निगम अस्पताल – 37
निजी अस्पताल – 28
विभिन्न नर्सिंग होम – 51
कुल – 152

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-update-news-34/