Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हाईकोर्ट से जमानत मिलने के 12 दिनों बाद लालू प्रसाद यादव आज जेल से निकलेंगे बाहर

हाईकोर्ट से जमानत मिलने के 12 दिनों बाद लालू प्रसाद यादव आज जेल से निकलेंगे बाहर

0
569

चारा घोटाले मामले सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.

रांची हाईकोर्ट से जमानत मिलने के 12 दिनों बाद आज उनकी जेल से रिहाई होगी. Lalu Yadav released in jail

दरअसल कोरोना के बढ़ते आतंक की वजह से रांची हाईकोर्ट के वकीलों ने काम से अपने-आप को अलग कर लिया था. जिससे लालू की रिहाई में देरी हो रही थी.

रिहाई के 12 दिन बाद जेल से बाहर निकलेंगे लालू

मामला बार कौंसिल ऑफ इंडिया में पहुंचा तब कौंसिल के आदेश के बाद गुरुवार कोर्ट ने लालू प्रसाद को रिहा करने का आदेश बिरसा मुंडा केन्द्रीय जेल को दिया. Lalu Yadav released in jail

लेकिन फिलहाल लालू यादव दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. एम्स ने रिहाई की हॉर्ड कॉपी की मांग की है.

ऐसे में माना जा रहा है अस्पताल प्रशासन को रिहाई की हॉर्ड कॉपी मिलते ही उनको रिहा कर दिया जाएगा.

एम्स में लालू का चल रहा है इलाज Lalu Yadav released in jail

लेकिन इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि एम्स प्रशासन इस बात को तय करेगा कि लालू को बाहर जाने दिया जाए या फिर डॉक्टरों की देख रेख में उनकी निगरानी की जाए.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू को मीसा भारती के घर पर रखने की परिवार तैयारी कर रहा उसके कुछ दिन बाद उनको पटना लाया जाएगा.

शर्तों के साथ कोर्ट ने दी जमानत Lalu Yadav released in jail

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले से जुड़े अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू 23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं.

लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में कोर्ट ने आज जमानत दे दी है.

चाईबासा और देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू को पहले से ही जमानत मिल चुकी है. लेकिन दूसरा मामला कोर्ट में लंबित होने की वजह से उनको जेल से रिहा नहीं किया गया था. Lalu Yadav released in jail

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-yogi-corona-free/