Gujarat Exclusive > गुजरात > ‘पतली हो जा मेरा बेटा खुशी नहीं होता’ कहने वाली सास के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

‘पतली हो जा मेरा बेटा खुशी नहीं होता’ कहने वाली सास के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

0
1266

अहमदबाद: देश में एक ओर महिलाएं सफलता के शिखर पर पहुँच रही हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ महिलाएं आज भी अन्याय और हिंसा का शिकार बन रही हैं. Ahmedabad woman domestic violence case registered

आज भी कई महिलाएं अपने घरों में घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं. Ahmedabad woman domestic violence case registered

कुछ ऐसी मामला सामने आया है अहमदाबाद के मणिनगर इलाके से जहां अपनी सास की प्रताड़ना से परेशान होकर विवाहित लड़की थाने पहुंच गई.

मोटी होने पर मारा जा रहा था ताना

मिल रही जानकारी के अनुसार मणिनगर में रहने वाली युवती का विवाह 2018 में बापूनगर में रहने वाले एक युवक के साथ समाज के रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था. Ahmedabad woman domestic violence case registered

शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों ने लड़की को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

सास और ननद उसे लगातार मोटी कहकर उसका मजाक उड़ाते थे. जब पीड़ित खाने के लिए बैठती तो उसके ससुराल वाले कहते “कम खा तुझको वजन कम करना है. मेरा बेटा खुश नहीं होता है.”

पति ने करवा दिया था गर्भपात Ahmedabad woman domestic violence case registered

2018 में जब लड़की गर्भवती थी तब उसके पति ने उसे गोलियां देकर उसका गर्भपात करा दिया था.

इतना ही नहीं पति भी समय-समय पर लड़की के साथ मारपीट करता था. इतना ही नहीं दहेज नहीं देने पर भी उसे ताना मारा जाता था.

इन तमाम परेशानियों को सहते हुए लड़की अपने वैवाहिक जीवन को बचाए रखने के लिए बरदास्त करती थी.

लेकिन जब ससुराल वालों की प्रताड़ना हद से ज्यादा बढ़ गई तब महिला ने कानून का सहारा लिया. Ahmedabad woman domestic violence case registered

महिला ने अपने पति, ननद और ससुराल वालों के खिलाफ मणिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-hospital-bed/