भरूच/गांधीनगर: भरूच वेलफेयर अस्पताल में आग लगने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. Bharuch hospital fire update
राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को जांच के लिए मौके पर भेजा है. कल देर रात आग लगने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई.
हादसा रात करीब 12.30 बजे हुआ. मिल रही जानकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है.
CM ने जांच के लिए दो IAS अधिकारियों का भेजा Bharuch hospital fire update
शुक्रवार देर रात भरूच के कोविड नामित वेलफेयर हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में अचानक आग लग गई. सुबह 12 मरीजों सहित 14 लोगों की मौत की सूचना थी.
मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई और अब जानकारी सामने आ रही है कि मरीजों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. Bharuch hospital fire update
घटना के समय अस्पताल में 50 और आईसीयू में 27 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा था.
सीएम रूपाणी ने व्यक्त किया शोक Bharuch hospital fire update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरूच के अस्पताल में आग लगने से हुई मौतों पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
इसके साथ ही साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी मरीजों, डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के प्रति संवेदना व्यक्त किया.
सीएम रूपाणी ने ऐलान किया कि दुर्घटना में मृतक के प्रत्येक के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगी. Bharuch hospital fire update
भरूच वेलफेयर अस्पताल में आग लगने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने 2 वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच का निर्देश दिया है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव विपुल मित्रा कमिश्नर म्युनिपालिटीज एडमीनिस्ट्रेशन राजकुमार बेनीवाल को निर्देश दिया है कि वे तुरंत भरूच पहुँचें और घटना की जाँच करें.
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार इस दर्दनाक हादसे की न्यायिक जांच सौंपने के लिए कदम उठा रही है. Bharuch hospital fire update
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-foundation-day-vaccination-campaign/