Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में मानवता हुई शर्मसार: बिल का भुगतान नहीं करने पर अस्पताल ने मरीज का शव सड़क पर फेंक दिया

सूरत में मानवता हुई शर्मसार: बिल का भुगतान नहीं करने पर अस्पताल ने मरीज का शव सड़क पर फेंक दिया

0
1085

सूरत: कोरोना के नए मामले शहर में बड़े पैमाने पर हर दिन दर्ज हो रहे हैं. मौजूदा स्थिति में कोरोना संक्रमित के परिजन अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन या फिर इंजेक्शन के लिए चक्कर काट रहे हैं.

स्वास्थ्य सुविधाओं की बिगड़ती हालत की वजह से लोगों की मौत हो रही है. लेकिन ऑक्सीजन, दवाओं की काला बाजारी के बाद अब अस्पतालों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. Surat hospital thrown dead body

सूरत में एक पिता अपने बीमार बेटे की मौत के बाद अस्पताल के बिल का भुगतान नहीं कर सका, तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उसके बेटे के शव को सड़क पर फेंक दिया.

दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद आसपास के लोग असहाय पिता की मदद के लिए आगे आए और पूरा मामला पुलिस तक पहुंचा. Surat hospital thrown dead body

बिल जमा नहीं करने पर अस्पताल ने शव को सड़क पर फेंक दिया

मामला सामने आने के बाद मृतक के पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि मृत्यु के बाद अस्पताल को शव सौंपने के लिए कहा, तो उन्होंने पहले पूरा बिल देने के लिए कहा.

पिता ने कहा कि वह जल्द ही पैसे की व्यवस्था करेगा और बिल का भुगतान कर देगा. लेकिन अस्पातल के कर्मचारियों ने उसकी बात नहीं मानी. Surat hospital thrown dead body

पिता नहीं जमा करवा पाया था पैसा Surat hospital thrown dead body 

मृतक भगवान नायक (36) के पिता के अनुसार, उनका बेटा तीन दिनों से बुखार से पीड़ित था. कोरोना की आशंका के बीच बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यहां एक्स-रे के लिए ढाई हजार रुपये जमा करने के बाद कहा गया कि वह जल्द ठीक हो जाएगा. जिसके बाद दो दिन में दो बार फिर से 20 हजार रुपये जमा करवाया गया.

इतना ही नहीं हर दिन 4500 रुपये की दवाएं भी मंगवाई जाती थी. बावजूद इसके उसके बेटे की जान नहीं बचाई जा सकी.

जब पिता अस्पताल पहुंचा तो उसे और पैसे जमा करने के लिए कहा गया. हालांकि उसने कहा कि जल्द ही व्यवस्था करके अस्पताल में पैसा जमा कर देगा.

लेकिन उसकी बात को अस्पताल के कर्मचारियों ने नहीं सुना और उसके बेटे के शव को अस्पताल के बाहर सड़क पर फेंक दिया. इतना ही नहीं अस्पताल का गेट भी अंदर से बंद कर दिया गया.

मामला देख स्थानिक लोगों ने मदद किया तब जाकर पिता ने मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Surat hospital thrown dead body

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-free-rural-gujarat-mission/