Gujarat Exclusive > राजनीति > असम चुनाव नतीजा: बहुमत की ओर एनडीए, भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी

असम चुनाव नतीजा: बहुमत की ओर एनडीए, भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी

0
864

कोरोना महामारी के बीच पांच राज्यों के साथ असम में भी चुनाव संपन्न हुआ था. असम की कुल 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था. Assam BJP largest party

पूर्वोत्तर में भाजपा अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है.

इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अमित शाह असम में चुनाव माहौल बनाने के लिए कइयों चुनावी रैली को संबोधित कर चुके हैं.

सुबह से होने वाले मतगण में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है.

भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी

असम विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 64 सीटों की जरूरत पड़ती है. चुनाव आयोग के मुताबिक 126 में से 107 सीटों के रुझान आ चुके हैं. भाजपा और गठबंधन 75 सीटों पर आगे चल रही है.

जबकि कांग्रेस और गठबंधन 42 साटों पर आगे चल रही है. गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस ने बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. Assam BJP largest party

बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट पहले एनडीए का हिस्सा थी लेकिन चुनाव से पहले एनडीए से अलग हो गई थी.

पिछले चुनाव में भाजपा की बनी थी सरकार Assam BJP largest party

पिछले विधानसभा चुनाव में असम में एनडीए की सरकार बनी थी. भाजपा ने 89 सीटों पर चुनाव लड़कर 60 सीटें जीतने में कामयाब हुई. Assam BJP largest party

वहीं असम गण परिषद ने 30 सीटों पर चुनाव लड़ा था. लेकिन 14 सीट जीतने में कामयाब हुई थी. कांग्रेस ने 122 सीटों पर अपने तरीके से चुनाव चुनाव लड़ा था.

लेकिन सिर्फ 26 सीटों पर जीत मिली थी. बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट ने 13 सीटों पर चुनाव लड़कर 12 जीती थीं.

असम में कौन है किसके साथ?

असम में एनडीए के साथ बीजेपी, असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल शामिल हैं. बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट भी चुनाव से पहले एनडीए का हिस्सा थी. Assam BJP largest party

लेकिन चुनाव से पहले वह कांग्रेस के गठबंधन में शामिल हो गई थी.

असम में कांग्रेस की अगुवाई में बने गठबंधन में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट, बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट, आंचलिक गण मोर्चा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी शामिल हैं.

गौरतलब है कि पिछले चुनाव में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ी थी. Assam BJP largest party

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/early-trends-tmc-majority/