Gujarat Exclusive > गुजरात > मोरवा हडफ विधानसभा उपचुनाव परिणाम घोषित, भाजपा उम्मीदवार निमिषा सुथार की जीत

मोरवा हडफ विधानसभा उपचुनाव परिणाम घोषित, भाजपा उम्मीदवार निमिषा सुथार की जीत

0
834

गोधरा: पंचमहल जिले की मोरवा हडफ विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतगणना हुई. इस सीट के नतीजों पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं. Morva Hudf by-election BJP wins

क्योंकि भाजपा प्रत्याशी निमिषा सुथार और कांग्रेसी प्रत्याशी सुरेश कटारा के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही थी.

लेकिन आज सामने आने वाले नतीजों ने साफ कर दिया कि कांग्रेस का उम्मीदवार दूर-दूर तक लड़ाई में था ही नहीं. भाजपा प्रत्याशी 45 हजार से ज्यादा वोटों से विजेता बनी हैं.

45 हजार से ज्यादा वोट से भाजपा उम्मीदवार की जीत Morva Hudf by-election BJP wins

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार भूपेंद्र खांट जीते थे. Morva Hudf by-election BJP wins

हालांकि 2019 में गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने इस आधार पर खांट की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी कि उनका जाति प्रमाण पत्र फर्जी था.

जिसके बाद पूरा मामला गुजरात हाईकोर्ट पहुंच गया था. लेकिन इसी दौरान लंबी बीमारी के बाद 21 जनवरी 2021 को भूपेंद्र खांट का निधन हो गया. उसके बाद से ही यह सीट खाली थी.

मोरवा हडफ विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व विधायक निमिषा सुथार को टिकट दिया था. जबकि कांग्रेस ने सुरेशभाई कटारा को मैदान में उतारा था.

भाजपा उम्मीदवार पर जाली जाति प्रमाण पत्र देने का आरोप Morva Hudf by-election BJP wins

गुजरात के पंचमहल जिले के मोरवा हडफ विधानसभा सीट सुर्खियों में है. यहां आगामी 17 अप्रैल को उपचुनाव होने हैं लेकिन चुनाव होने से पहले ही यहां जातिगत विवाद की स्थिति पैदा हो गई है.

कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कटारा ने चुनाव आयोग में भाजपा प्रत्याशी निमिषा सुथार के खिलाफ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के रूप में जाली प्रमाण पत्र जमा कराने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि सुथार अनुसूचित जनजाति से नहीं हैं. मालूम हो कि मोरवा हडफ सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. Morva Hudf by-election BJP wins

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-hospital-thrown-dead-body/