देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसकी वजह से देश की हालत हर दिन चिंताजनक स्थिति में पहुंचती जा रही है. India corona update news
दैनिक मामले हर दिन दर्ज की जा रही भारी वृद्धि से स्वास्थ्य सिस्टम पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में बेड नहीं मिल रही है.
अगर किसी ने जुगाड़ से बेड की व्यवस्था कर ली तो ऑक्सीजन की कमी से जना गवां रहा है. संक्रमितों की उचित सुविधा नहीं मिलने से बड़ी संख्या में मौत दर्ज की जा रही है.
दैनिक मामलों में तीसरे दिन गिरावट जारी India corona update news
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में राहत की खबर सामने आई है. लगातार तीसरे दिन दैनिक मामलों में गिरावट देखने को मिली है. India corona update news
मंगलवार को कोरोना के 3 लाख 57 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई.
आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 02 लाख 82 हजार के पार पहुंच गई है.
जबकि 3440 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2 लाख 22 हजार 408 हो गई है.
एक्टिव मामलों की संख्या 34 लाख के पार
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर दिन जोर पकड़ रही है. कोरोना के दैनिक आंकड़े अब डराने लगे हैं.India corona update news
इस बीच बीते कुछ दिनों से डिस्चार्ज किए गए लोगों की तुलना में नए रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 34 लाख के पार पहुंच गई है.
देश में इन दिनों एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 34 लाख 47 हजार के पार पहुंच गई. वहीं कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 66 लाख 13 हजार के पार पहुंच गई है.
गुजरात में कोरोना की स्थिति
गुजरात में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में आज पिछले 24 घंटों में 12,820 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए.
वहीं इस दौरान 140 मरीजों की मौत दर्ज की गई. जबकि11,999 मरीज कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए. India corona update news
पिछले 10 दिनों से गुजरात में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़ रही है. इतना ही नहीं एक्टिव मामलों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mamta-banerjee-cm-oath/