Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: न्यू सिविल अस्पताल में कोरोना मरीजों का जमावड़ा, 200 से ज्यादा की हालत खराब

सूरत: न्यू सिविल अस्पताल में कोरोना मरीजों का जमावड़ा, 200 से ज्यादा की हालत खराब

0
1357

सूरत: गुजरात की डायमंड सिटी सूरत में के नए सिविल अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की भरमार दिखाई दे रहे हैं. Surat New Civil Hospital Patients

इन दिनों 484 कोरोना पॉजिटिव सहित कुल 653 मरीजों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से 209 की स्थिति खराब है इसलिए उनको ऑक्सीजन पर रखा गया है.

जबकि 74 संदिग्ध हैं और 95 नकारात्मक मामले हैं.

सूरत सिविल अस्पताल में कोरोना मरीजों का जमावड़ा

अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक, 484 पॉजिटिव मरीजों में से 223 बाइपैप, 17 इनवेसिव वेरिएंट पर हैं. 74 संदिग्ध रोगियों में से 44 वेंटीलेटर / बाइपैप पर हैं.

जबकि 95 निगेटिव मरीजों में से 45 रोगियों को वेंटिलेटर / बाइपैप पर इलाज चल रहा है. जबकि पिछले 24 घंटों में 9 रोगियों को छुट्टी दे दी गई है. Surat New Civil Hospital Patients

जबकि 1 मरीज को समरस कोविड केयर सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है. 8 मरीजों को सामुदायिक आइसोलेशन केंद्र में भेजा गया है और 7 मरीजों को निजी अस्पतालों में भेज दिया गया है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति Surat New Civil Hospital Patients

गुजरात में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में आज पिछले 24 घंटों में 12,820 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए.

वहीं इस दौरान 140 मरीजों की मौत दर्ज की गई. जबकि11,999 मरीज कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए. Surat New Civil Hospital Patients

पिछले 10 दिनों से गुजरात में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़ रही है. इतना ही नहीं एक्टिव मामलों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.

गुजरात में बीते 24 घंटों में 140 की मौत

आज दर्ज होने वाली 140 नई मौत के बाद राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 7648 हो गई है. वहीं 452275 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

जबकि 147499 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें से 747 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. इनको वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. Surat New Civil Hospital Patients

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-76-corona-infected-dead-2/