Gujarat Exclusive > राजनीति > बंगाल में हिंसा के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, नड्डा ने दिलाई गणतंत्र रक्षा की शपथ

बंगाल में हिंसा के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, नड्डा ने दिलाई गणतंत्र रक्षा की शपथ

0
594

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से होने वाली हिंसा के बाद भाजपा आज यानी 5 मई यानी देशव्यापी धरना प्रदर्शन पर बैठने का फैसला किया है. JP Nadda Bengal BJP leader oath

जगह-जगह पर पार्टी के नेता बंगाल में होने वाली हिंसा का विरोध कर रहे हैं. सत्तारूढ़ टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं.

इस बीच बंगाल पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को गणतंत्र रक्षा की शपथ दिलाई और कहा कि बंगाल में विपक्ष की भूमिका का पालन करेंगे.

बंगाल हिंसा के खिलाफ भाजपा का विरोध

बंगाल भाजपा दफ्तर में नेताओं को शपथ दिलवाने के बाद वह हिंसा पीड़ित लोगों से मुलाकात करने निकल गए. JP Nadda Bengal BJP leader oath

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने उत्तर 24 परगना में चुनाव बाद हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की.

इस मौके पर नड्डा ने कहा कि जो तस्वीरें मैंने विभाजन के समय देखी थी वे ताजा होती दिख रही थीं. जिनको रक्षा करनी चाहिए वे ही इस हिंसा के तांडव के जिम्मेदार लोग हैं.

ऐसे लोग शपथ लें, प्रजातंत्र में सबको शपथ लेने का अधिकार है लेकिन हम भी शपथ लेते हैं कि बंगाल की धरती से राजनीतिक हिंसा खत्म करेंगे.

बंगाल की राजनीतिक हिंसा को खत्म करेगी भाजपा JP Nadda Bengal BJP leader oath

कोलकाता के BJP कार्यालय में नेताओं को शपथ दिलवाने के बाद जे.पी.नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के बंगाल को विकास की मुख्यधारा में लाने के संकल्प को हम आगे बढ़ाएंगे.

विकास की एक नई कहानी हम एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए निभाएंगे. जैसे-जैसे नतीजे आए हैं वैसे-वैसे यहां राजनीतिक हिंसा का तांडव देखने को मिला है.

यह लड़ाई हम निर्णायक मोड़ तक लड़ेंगे. JP Nadda Bengal BJP leader oath

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि तस्वीरें बताती हैं कि TMC के नेताओं और ममता दीदी को आम आदमी की चीख पुकार सुनाई नहीं दे रही है.

उन्होंने बंगाल को रक्तरंजित बना दिया है. सत्ता में आने और रहने के लिए वे बंगाल को रक्तरंजित बना रही हैं.

बंगाल से राजनीतिक हिंसा समाप्त हो भाजपा इसके लिए कृतसंकल्प है. JP Nadda Bengal BJP leader oath

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/uttar-pradesh-lockdown-increased-again/