Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटों में 13 हजार के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज, 133 लोगों की मौत

गुजरात में बीते 24 घंटों में 13 हजार के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज, 133 लोगों की मौत

0
1201

गांधीनगर: कोरोना के दैनिक मामले को लेकर आज राहत की खबर सामने आई है. Gujarat corona update news

दैनिक मामलों में एक ही दिन में 95 मामलों की गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 12955 नए मामले सामने आए हैं.

जबकि इस दौरान 133 मरीजों की मौत दर्ज की गई. एक बार फिर से पिछले 24 घंटों में गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ 13 हजार के करीब कोरोना संक्रमित कोरोना को मात देने में कामयाब हुए.

दैनिक मामलों में गिरावट लेकिन मृतकों की संख्या यथावत

आज दर्ज होने वाली 133 नई मौत के बाद राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 7912 हो गई है.

वहीं अब तक संक्रमित हुए कुल 477391 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. Gujarat corona update news

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल 148124 मरीज उपचाराधीन हैं.

जिसमें से 792 मरीजों को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. Gujarat corona update news

आज दर्ज होने वाले नए मामलों की स्थिति

अहमदाबाद में 4248 नए मामलों के साथ 23 मरीजों की मौत दर्ज की गई, सूरत में 1466 नए मामलों के साथ 13 की मौत, वडोदरा में 1107 नए मामलों के साथ 13 की मौत, जामनगर में 737 नए मामलों के साथ 14 की मौत, राजकोट में 561 नए मामलों के साथ 16 की मौत, भावनगर में 391 नए मामलों के साथ 8 की मौत, जूनागढ़ में 382 नए मामलों के साथ 9 मरीजों की मौत, गांधीनगर में 306 नए मामले, मेहसाणा में 525, पंचमहल में 237, नवसारी में 216, दाहोद में 198 नए मामले दर्ज किए गए.

गुजरात में कोरोना की स्थिति Gujarat corona update news

कुल मामले: 6,33,427
कुल रिकवरी: 4,77,391
कुल सक्रिय मामले: 1,48,124
कुल मौत: 7,912

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-rules-violation/