Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: SVP अस्पताल के डॉक्टर PPE किट पहनकर बने रॉकस्टार, कोविड वार्ड माहौल हुआ खुशनुमा

अहमदाबाद: SVP अस्पताल के डॉक्टर PPE किट पहनकर बने रॉकस्टार, कोविड वार्ड माहौल हुआ खुशनुमा

0
1018

अहमदबाद: कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश में कहर बरपा कर रही है. कोरोना से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है मरीजों की मजबूत इच्छा शक्ति.

ऐसे में अस्पताल के डॉक्टर और नर्स संक्रमित मरीजों का मनोरंजन करते जगह-जगह पर दिख रहे है. Hospital Corona Patient Entertainment

कोरोना संक्रमित मरीजों की मानसिक स्वास्थ्य और तनाव को कम करने के लिए इन दिनों अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मी अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं.

ऐसा ही एक वीडियो अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल का वायरल हो रहा है जिसमें कुछ हेल्थ वर्कर्स कोरोना संक्रमित मरीजों का मनोरंजन कर रहे हैं.

फिल्मी संगीत से कोरोना संक्रमित मरीजों का मनोरंजन Hospital Corona Patient Entertainment

गुजरात में एक बार फिर दैनिक मामलों में इतनी भारी संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. लोगों में कोरोना को लेकर डर बैठ गया है.

इतना ही नहीं इलाज करवाने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के अंदर बैठे खौफ को दूर करने के लिए नाच-गाने का कार्यक्रम किया जा रहा है.

अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मरीजों के लिए गायक बनकर उनके डर को दूर करते नजर आ रहे हैं. Hospital Corona Patient Entertainment

म्यूजिक थेरेपी इलाज में मददगार हो रही साबित

एसवीपी अस्पताल के कोविड वार्ड में कोई पार्टी या किसी के जन्मदिन की पार्टी नहीं मनाई जा रही. बावजूद इसके कोविड वार्ड में फिल्मी गाने गूंज रहे हैं.

मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर फिल्मी गानों (म्यूजिक थेरेपी) की मदद से मरीजों का इलाज कर रहे हैं. Hospital Corona Patient Entertainment

डॉक्टर पीपीई किट पहनकर अस्पताल के कोरोना वार्ड में मरीजों के बीच पहुंचकर फिल्मी गीत “ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे” और “जब कोई बात बिगड़ जाए” जैसे गाने गूंजने लगे इस दौरान एक पल के लिए सभी मरीज कोरोना का डर भूल गए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hathrol-sarpanch-corona-vaccine-unique-initiative/