Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कई माह बाद कोरोना के दैनिक मामलों के मुकाबले स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा

गुजरात में कई माह बाद कोरोना के दैनिक मामलों के मुकाबले स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा

0
562

गांधीनगर: गुजरात में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में आज पिछले 24 घंटों में 12,545 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 123 मरीजों की मौत दर्ज की गई. जबकि कई माह बाद नए मामलों से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. राज्य में बीते 24 घंटों में 13 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए.

गुजरात में 12 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज Gujarat corona update news

उल्लेखनीय है कि राज्य में पिछले कई दिनों ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़ रही है. इतना ही नहीं एक्टिव मामलों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. कई माह बाद दैनिक मामलों के मुकाबले डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा दर्ज होने के बाद रिकवरी रेट बढ़कर 76 फीसदी के करीब पहुंच गई है.

कई माह बाद दैनिक मामलों से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ Gujarat corona update news

गुजरात में बीते 24 घंटों में 13 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए. जिसके बाद कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,90,412 हो गई है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल 1,47252 मरीज उपचाराधीन हैं. जिसमें से 786 मरीजों को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. Gujarat corona update news

दैनिक मामलों की ताजा स्थिति Gujarat corona update news

आज अहमदाबाद में 17 मौत के साथ 3957 नए मामले दर्ज किए गए, सूरत में 13 नई मौतों के साथ 1427 नए मामले, वडोदरा में 13 मौतों के साथ 1018 नए मामले, राजकोट में 15 मौतों के साथ 695 नए मामले, जामनगर में 13 मौतों के साथ 729 नए मामले और भावनगर में 322 नए मामलों के साथ 9 मरीजों की मौत दर्ज की गई. इसी तरह जूनागढ़ में 445 नए मामले और 8 की मौत और गांधीनगर में 302 नए मामलों के साथ 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई. Gujarat corona update news

गुजरात में कोरोना की स्थिति

सक्रिय मामले: 1,47,525
कुल मामले: 6,45,972
मृत्यु: 8,035
कुल डिस्चार्ज: 4,90,412

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hospital-corona-patient-entertainment/