गांधीनगर: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर गुजरात में खतरनाक साबित हो रही है. गुजरात पुलिस कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए अब नाइट कर्फ्यू और कोरोना दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करवाएगी. पुलिस उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी जो बिना मास्क, धार्मिक समारोह, शादी समारोह में अनुमति से अधिक लोगों की मौजूदगी, शादियों या अंतिम संस्कार के दौरान नियमों का पालन नहीं होने पर आयोजक के साथ-साथ गांव के सरपंचों, पंचायत सदस्यों के या फिर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
कोरोना दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करवाने के लिए 1 लाख से ज्यादा पुलिसकर्मी मैदान
गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है कोरोना के दैनिक मामलों पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने 36 शहरों में रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. गुजरात में लंबे वक्त से सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है लेकिन दैनिक मामलों बहुत ज्यादा कमी नहीं दिख रही. Gujarat Police Corona Curfew Strictly
इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई Gujarat Police Corona Curfew Strictly
गुजरात के गृह मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में 1 लाख से ज्यादा पुलिसकर्मियों को नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए तैनात किया गया है. जिसमें 56,616 पुलिसकर्मी, 89 एसआरपीएफ कंपनियां, 13,361 होमगार्ड, 29,444 जीआरडी कर्मी और 7,664 ट्रैफिक ब्रिगेड के जवान शामिल हैं. गुजरात में प्रवेश करने वाले लोगों के RT- PCR परीक्षण के लिए 50 अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाए गए हैं. Gujarat Police Corona Curfew Strictly
इतना ही नहीं जाडेजा ने आगे कहा कि रेमडीसिवीर इंजेक्शन की जमाखोरी, कालाबाजारी और इंजेक्शन के जालसाजी के 32 अपराध दर्ज किए गए हैं. ऐसे में मामले में शामिल 103 आरोपियों में से 92 को गिरफ्तार किया गया है. कोरोना वारियर्स के रूप में सेवा देने वाले कुल 12,563 पुलिस अधिकारी और एसआरपी कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और उनमें से 3,232 का इलाज चल रहा है. जबकि कुल 86 फीसदी अधिकारियों का टीकाकरण किया गया है. संक्रमित मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट का ऑपरेशन चलाया जा रहा है इसके लिए 9 पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया है. Gujarat Police Corona Curfew Strictly
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-diamond-artisan-fear-lockdown/