देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है दूसरी लहर की वजह से जहां रिकॉर्ड नए मामले दर्ज हो रहे हैं. वहीं मृतकों की संख्या में भी भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. अक्सर आरोप लगता है कि सरकार मौत के आंकड़ों को छिपा रही है क्योंकि आंकड़ों से कहीं ज्यादा लोगों का कोविड गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार किया जाता है. इस बिहार से एक तस्वीर सामने आई है. जिसने इंसानियत शर्मसार कर दिया है. गांग घाट पर 100 से ज्यादा शव तैरते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. Bihar Ganga Ghat unclaimed dead body
तेज प्रताप ने सीएम पर बोला हमला Bihar Ganga Ghat unclaimed dead body
बिहार प्रशासन शव को लेकर कह रहा है कि यह उत्तर प्रदेश के बह कर यहां आई हैं. वहीं इस मामले को लेकर सियासत भी तेज होता नजर आ रहा है. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने इस मामले को लेकर एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा “हे गंगा पुत्र, तनिक अपनी 56 इंचीं छाती में थोड़ा ऑक्सीजन डालो ताकि आँखें थोड़ी बड़ी करके बिहार में बह रही इस गंगा को ठीक से निहार सको..! थके हुए चच्चा जी..! अगर आपसे नहीं हो पा रहा तो बेशर्मी का Limit काहे Cross कर रहे हैं, कुर्सी का मोह त्याग कर इस्तीफ़ा क्यूँ नहीं दे देते हैं.” Bihar Ganga Ghat unclaimed dead body
गंगा घाट पर लाशों का अंबार Bihar Ganga Ghat unclaimed dead body
दरअसल उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बक्सर जिले की चौसा महादेव घाट पर बीते कुछ दिनों से लावारिश हालत में लाश तैरते हुए नजर आई. लेकिन जब इसकी संख्या बढ़ने लगी तो प्रशासन के कान खड़े हो गए. बिहार का प्रशासन का कहना है कि हमने नदी के किनार अंतिम क्रिया सही तरीके से करवाने के लिए गार्ड की व्यवस्था की है. इसलिए संभव नहीं कि यह लाश यहां की है. अधिकारियों ने जोर देते हुए कहा कि यह लाश यूपी से बहकर आई हैं. क्योंकि हमारे पास लाशों को रोकने का कोई उपाय नहीं है. Bihar Ganga Ghat unclaimed dead body
बक्सर जिला प्रशासन इन लाशों को सम्मानजनक निष्पादन की तैयारी में है. जानकारी ऐसी भी मिल रही है कि प्रशासन ने कुछ लाशों को घाट के किनारे ही दफना दिया है. ऐसे में स्थानिक लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है कि प्रशासन के इस कदम से उनके गांव में कोरोना बढ़ने का खतरा बढ़ गया है. Bihar Ganga Ghat unclaimed dead body
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/andhra-pradesh-hospital-14-patient-deaths/