Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात का बनासकांठा जिला देश में टीकाकरण को लेकर अव्वल, 98% लोगों ने लिया टीका

गुजरात का बनासकांठा जिला देश में टीकाकरण को लेकर अव्वल, 98% लोगों ने लिया टीका

0
1083

पालनपुर: घातक कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब शहरों के बाद गांवों में कहर बरपा रही है. कोरोना पर काबू पाने के लिए पूरे देश में टीकाकरण की गति को तेज करने का फैसला किया है. जहां कुछ राज्य टीका को लेकर रोना रो रहे हैं. वहीं गुजरात का बनासकांठा जिला वैक्सीनेशल के मामले में सबसे आगे है. जिला में रहने वाले 98 प्रतिशत आबादी को कोरोना वायरस का टीका लगावा चुका है. banaskantha corona vaccination record

बनासकांठा जिला में 98 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन banaskantha corona vaccination record

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, अब तक बनासकांठा जिले में 607,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है. इसके अलावा जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का 98.33 प्रतिशत टीकाकरण पूरा हो चुका है. उल्लेखनीय है कि आईएएस विजय नेहरा को बनासकांठा जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है. जिनका मार्गदर्शन बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ है. जिला प्रभारी सचिव विजय नेहरा और जिला कलेक्टर की रणनीतिक योजना की वजह से टीकाकरण के मामले में बनासकांठा ने रिकॉर्ड बनाया है. banaskantha corona vaccination record

लक्ष्य हासिल करने के लिए जिला कलेक्टर और जिला प्रभारी सचिव ने रणनीति के तहत किया काम banaskantha corona vaccination record

बनासकांठा में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए लगभग 900 टीकाकारों ने जिला प्रभारी, जिला कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में काम करके यह लक्ष्य हासिल किया है.

बनासकांठा जिले में 14 तालुका हैं. उनमें से ज्यादातर लोग गांवों में रहते हैं. अब तक जिले में 607,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है. जिसमें दांतीवाड़ा, लाखणी, भाभर, सूईगाम और दियोदर में 100 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है. जिले में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक नेताओं का पर्याप्त सहयोग प्राप्त हुआ है. इसके अलावा, टीकाकरण अभियान में दुध मंडली के नेटवर्क का सबसे बड़ा समर्थन प्राप्त हुआ. जिसमें गांव में दूध भरते समय लोगों को टीका लगाया गया था. banaskantha corona vaccination record

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mucoramycosis-fungus-increased-in-gujarat/