Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 15 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में हुए कामयाब

गुजरात में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 15 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में हुए कामयाब

0
722

गांधीनगर: गुजरात में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. दैनिक मामलों में गिरावट के साथ स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा दर्ज हो रही है. जिसकी वजह से राज्य की रिकवरी दर में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. गुजरात में पिछले 24 घंटों में 10,990 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 118 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 15,198 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. Gujarat corona update news

15 हजार से ज्यादा लोग कोरोना मात देने में हुए कामयाब Gujarat corona update news

दैनिक मामलों में गिरावट के साथ स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा दर्ज हो रही है. जिसकी वजह से राज्य की रिकवरी दर में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. बावजूद इसके गुजरात में कोरोना वायरस के कारण अब तक 8629 मरीजों की मौत हो चुकी है. 5,63,133 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार 131832 रोगियों का इलाज चल रहा है. जिसमें से 798 की हालत गंभीर बनी हुई है.

नए मामलों की स्थिति Gujarat corona update news

अहमदाबाद में एक बार फिर सबसे ज्यादा 3263 नए मामले, सूरत में 1092 मामले, वडोदरा में 1230 मामले, राजकोट में 572 मामले, भावनगर में 338 मामले, जामनगर में 565 मामले, गांधीनगर में 268 मामले, जूनागढ़ में 514 मामले, मेहसाणा में 507 मामले, बनासकांठा में 266 मामले, पंचमहल में 254 मामले, दाहोद में 246 मामले, कच्छ में 244 मामले, गिर सोमनाथ में 200 मामले, अमरेली में 183 मामले, महिसागर में 181 नए मामले बीते 24 घंटों में दर्ज हुए हैं. Gujarat corona update news

गुजरात में कोरोना की स्थिति

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 10,990 नए मामले, 118 मृत्यु और 15,198 रिकवरी रिपोर्ट की गई Gujarat corona update news

कुल मामले: 7,03,594
कुल रिकवरी: 5,63,133
सक्रिय मामले: 1,31,832
मृत्यु: 8,629

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/banaskantha-corona-vaccination-record/