Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: खोखरा में वैक्सीन सॉफ्टवेयर में खराबी, टीका लगवाने आए लोगों की भारी भीड़

अहमदाबाद: खोखरा में वैक्सीन सॉफ्टवेयर में खराबी, टीका लगवाने आए लोगों की भारी भीड़

0
964

अहमदाबाद: अहमदाबाद में कोरोना के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना पर काबू पाने के लिए टीकाकरण की गति को तेज कर दिया है. लेकिन लोगों को टीकाकरण के लिए लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है. अहमदाबाद के खोखरा इलाके में वैक्सीन सॉफ्टवेयर में खराबी के कारण लोगों की भारी भीड़ लग गई. इतना ही नहीं नाराज लोगों ने टीकाकरण सेंटर पर हंगामा भी किया. पहली खुराक लेने के 42 दिनों के बाद दूसरे खुराक के लिए लोगों की लाइन लगी थी. लेकिन तकनीकी समस्या की वजह से टीका नहीं दिया जा सका. Ahmedabad Vaccine Software Malfunction

ड्राइव-थ्रू टीकाकरण की शुरुआत Ahmedabad Vaccine Software Malfunction

अहमदाबाद नगर निगम जहां एक तरफ लोगों को आसानी से टीका देने के लिए ड्राइव-थ्रू टीकाकरण की शुरुआत कर रही है. नगर निगम तीन अलग-अलग जगहों पर इस तरीके की पहल शुरू की है. कल से शहर के जोधपुर इलाके में मौजूद एएमसी प्लॉट, चिमनभाई पटेल संस्थान के पीछे, साईंबाबा मंदिर के पास ड्राइव-थ्रू टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी. Ahmedabad Vaccine Software Malfunction

अहमदाबाद में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लोगों को दिया जा रहा है. नगर निगम ने सरदार पटेल स्टेडियम के अलावा निकोल म्यूनिसिपल ग्राउंड के साथ ही साथ ड्राइन इन सिनेमा में ड्राइव-थ्रू टीकाकरण शुरू किया है. नगर निगम के इस पहल को व्यापक प्रतिक्रिया मिल रही है. Ahmedabad Vaccine Software Malfunction

राज्य में कोरोना की स्थिति

गुजरात में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. दैनिक मामलों में गिरावट के साथ स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा दर्ज हो रही है. जिसकी वजह से राज्य की रिकवरी दर में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. गुजरात में पिछले 24 घंटों में 10,990 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 118 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 15,198 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. Ahmedabad Vaccine Software Malfunction

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/morva-haduff-husband-murdered-his-wife/