Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, कोरोना से अनाथ बच्चों को 5 हजार पेंशन और मुफ्त में शिक्षा देगी सरकार

सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, कोरोना से अनाथ बच्चों को 5 हजार पेंशन और मुफ्त में शिक्षा देगी सरकार

0
587

कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश सरकार तालाबंदी की वजह से महंगाई और महामारी की मार झेल रहे बेसहारा और निराश्रित परिवारों को मदद करने के लिए आगे आई है.सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अनाथ बच्चों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता का साया उठ गया है. या फिर परिवार में कोई कामाने वाला नहीं है, ऐसे परिवारों को प्रति माह 5,000 रुपया पेंशन दी जाएगी. Madhya Pradesh CM decision

मृतक परिवार को काम धंधा में भी मदद करेगी राज्य सरकार Madhya Pradesh CM decision

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पात्रता न होने के बावजूद भी ऐसे परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाएगा. अगर इन परिवारों में कोई सदस्य ऐसा है या पति नहीं रहे तो उनकी पत्नी काम धंधा करना चाहे तो उनको सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का कर्ज काम धंधे के लिए दिया जाएगा. Madhya Pradesh CM decision

पेंशन के साथ मुफ्त शिक्षा देगी सरकार Madhya Pradesh CM decision

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता का साया उठ गया, कोई कामाने वाला नहीं बचा, ऐसे परिवारों को 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी. ऐसे सभी बच्चों की शिक्षा का निशुल्क प्रबंध किया जाएगा ताकि वे अपनी पढ़ाई लिखाई जारी रख सकें. Madhya Pradesh CM decision

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूट रही है. प्रदेश में दैनिक मामले 8 हजार से ज्यादा दर्ज हो रहे हैं. कोरोना पर काबू पाने के लिए सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है. लेकिन इस बीच जानकारी सामने आ रही है राज्य सरकार ने अनलॉकडाउन की तरफ पहला कदम बढाया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि 17 मई से उन जिलों से करफ्यू हटाया जा सकता है जहां पर पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे है. Madhya Pradesh CM decision

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-charges-pm-disappeared/