Gujarat Exclusive > गुजरात > बनास डेयरी द्वारा 77 लाख की लागत से बने ऑक्सीजन प्लांट का सीएम ने किया उद्घाटन

बनास डेयरी द्वारा 77 लाख की लागत से बने ऑक्सीजन प्लांट का सीएम ने किया उद्घाटन

0
1021

गांधीनगर: बनासकांठा जिला में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने और समीक्षा करने के लिए पालनपुर कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बनास मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित सिविल अस्पताल का दौरा किया. सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों व डॉक्टरों, नर्सों व मेडिकल स्टाफ से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया. साथ ही कोरोना का इलाज करा रहे संक्रमितों के परिजनों से जानकारी ली और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त किया. Banas Dairy Oxygen Plant Opening

ऑक्सीजन प्लांट का सीएम विजय रूपाणी ने किया उद्घाटन Banas Dairy Oxygen Plant Opening

इस मौके पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सिविल अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का भी उद्घाटन किया. जिससे प्रतिदिन 12.60 लाख लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा. इस ऑक्सीजन प्लांट को बनास डेयरी ने 77 लाख रुपये की लागत से बनवाया है. ऑक्सीजन प्लांट प्रति घंटे 50 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा. जिसकी वजह से प्रति घंटे 7 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर को भरा जा सकता है.

हर दिन 12.60 लाख लीटर ऑक्सीजन का होगा उत्पादन Banas Dairy Oxygen Plant Opening

पालनपुर सिविल अस्पताल के अधिक्षक सुनील जोशी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट से 24 घंटों में 168 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर को भरा जा सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि प्रतिदिन 12.60 लाख लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन कर कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सकता है. Banas Dairy Oxygen Plant Opening

पालनपुर कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर अधिसूचना जारी किया है. इसके अलावा उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य के किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. Banas Dairy Oxygen Plant Opening

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-oxygen-no-shortage/