देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. कोरोना पर काबू पाने के लिए टीकाकरण की गति को तेज करने का फैसला किया है. लेकिन कई राज्यों ने टीके के कमी की शिकायत कर रहे हैं. इतना ही नहीं कई राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी से वैक्सीन पर सवाल पूछते हुए पोस्टर लगाए गए थे. Rahul Gandhi challenged PM Modi
पीएम मोदी की आलोचना वाले पोस्टर पर राहुल गांधी का वार Rahul Gandhi challenged PM Modi
इसी मामलों को लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर एक पोस्टर जारी किया है जिसमें लिखा गया है कि ‘मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?’ इसके साथ राहुल गांधी ने लिखा है मुझे भी गिरफ़्तार करो। Rahul Gandhi challenged PM Modi
पुलिस की थी गिरफ्तारी Rahul Gandhi challenged PM Modi
गौरतलब है कि पीएम मोदी के खिलाफ लगाए गए पोस्टर के मामले में दिल्ली पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें ज्यादातर लोग पोस्टर-बैनर और प्रिंटिंग की दुकान चलाने वाले हैं. इतना ही नहीं इन 25 लोगों में ऑटो चालकों भी शामिल है. Rahul Gandhi challenged PM Modi
इससे पहले कोरोना की स्थिति को लेकर बीते कुछ दिनों से मोदी सरकार पर हमला बोलने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला था. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक खबर साझा करते हुए लिखा “जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने माँ गंगा को रुलाया है.” Rahul Gandhi challenged PM Modi
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-lockdown-extended/