Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मुंबई एयरपोर्ट दोपहर 2 बजे तक बंद, गुजरात से आज शाम टकरा सकता है तौकते

मुंबई एयरपोर्ट दोपहर 2 बजे तक बंद, गुजरात से आज शाम टकरा सकता है तौकते

0
1461

कोरोना महामारी के बीच भारत के लिए आफत बनने वाला तौकते चक्रवाती तूफान केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में तबाही मचाने के बाद महाराष्ट्र के बाद गुजरात की ओर आगे बढ़ रहा है. तूफान की वजह से महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही हल्की बारिश भी हो रही है. इतना ही नहीं हवा की वजह से समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि मुंबई एयरपोर्ट को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. cyclone tauktae updates news

तूफान की वजह से महाराष्ट्र में जारी तबाही

भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण सुबह कई पड़ जमीदोंज हो गए. महाराष्ट्र मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती तूफान की वजह से एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए लोगों को तटों से दूर रहने की सलाह दी है. cyclone tauktae updates news

गुजरात में तौकते चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट cyclone tauktae updates news

चक्रवाती तूफान महाराष्ट्र के बाद 17 मई की शाम तक गुजरात के तट के पास पहुंचने की संभावना है. यह तूफान 16 मई की शाम को भीषण चक्रवाती तूफान में बदलना शुरू हो गया था. मिल रही जानकारी के अनुसार 17 मई को 145 से 155 किमी प्रति घंटे और 18 मई को 150-160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 18 मई से तूफान की तीव्रता कम होने लगेगी. मौसम विभाग ने सोमवार से गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. cyclone tauktae updates news

रेड अलर्ट cyclone tauktae updates news

17 मई- जूनागढ़, गिर सोमनाथ, दीव
18 मई – जामनगर, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, कच्छ

यलो अलर्ट

17 मई – सूरत, नवसारी, वलसाड, दादरा नगर हवेली, दमण, भावनगर, मोरबी
18 मई – सुरेंद्रनगर, मोरबी, बोटाद
19 मई – बनासकांठा, कच्छ

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-73/