Gujarat Exclusive > राजनीति > नीतीश कुमार पूरी तरह थक चुके हैं, उनसे अब बिहार नहीं संभल रहा: तेजस्वी यादव

नीतीश कुमार पूरी तरह थक चुके हैं, उनसे अब बिहार नहीं संभल रहा: तेजस्वी यादव

0
718

बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है नीतीश सरकार ने कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए 15 मई तक चलने वाले लॉकडाउन को अब बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया था. बिहार के शहरी इलाकों के बाद कोरोना छोटे शहरों, कस्बों और गांवों में भी बेकाबू हो चुका है. सरकार के लॉकडाउन के फैसले पर सवाल खड़ा करने वाले तेजस्वी यादव ने नीतीश को थका हुआ मुख्यमंत्री करार दिया. Tejashwi Yadav Nitish government attack

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला Tejashwi Yadav Nitish government attack

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम मुख्यमंत्री जी को चिट्ठी लिखने जा रहे हैं कि आपसे सरकार नहीं चल रही है तो आप हमें अनुमति दें हमसे जो मदद हो सकती है हम वो मदद करेंगे. हमें जायज़ा, समीक्षा, राहत सामग्री बांटने की अनुमति दी जाए. Tejashwi Yadav Nitish government attack

अब सीएम से बिहार नहीं संभल रहा

इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमारी पार्टी दफ़्तर, सरकारी बंगला और आर्थिक सहयोग देने को तैयार है लेकिन सरकार मदद नहीं लेना चाहती है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह थक चुके हैं उनसे अब बिहार नहीं संभल रहा है. उन्हें बिहार के लोगों की कोई चिंता नहीं है. Tejashwi Yadav Nitish government attack

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने इस पहले लॉकडाउन के फैसले को नीतीश सरकार का दिखावा बताते हुए ट्वीट कर लिखा “15 दिन से समूचा विपक्ष लॉकडाउन करने की माँग कर रहा था लेकिन छोटे साहब अपने बड़े साहब के आदेश का पालन कर रहे थे कि 2 मई तक लॉकडाउन नहीं करना है. अब जब गाँव-गाँव, टोला-टोला संक्रमण फैल गया तब दिखावा कर रहे है. इस संकट काल में तो निम्नस्तरीय नौटंकी और राजनीति से बाहर आइये, बाज आइए.” Tejashwi Yadav Nitish government attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cyclone-tauktae-updates-news/