अहमदाबाद: चक्रवाती तूफान का असर अहमदाबाद में भी दिखाई दे रहा है. अहमदाबाद शहर में कल सुबह से ही बादल छाए हुए थे और छिटपुट बारिश हुई थी लेकिन रात में अधिक बारिश देखी गई. रविवार सुबह से आज सुबह तक औसतन एक इंच बारिश दर्ज की गई है. शहर के बोडकदेव में सबसे अधिक 38.00 मिमी बारिश हुई जबकि मेम्को में सबसे कम 8.50 मिमी बारिश हुई है. Ahmedabad rain
कल शाम से हो रही है लगातार बारिश Ahmedabad rain
तौकते तूफान की वजह से शहर में बीती रात 28 पेड़ धराशायी हो गए थे. जिसमें से 20 पेड़ों को उद्यान विभाग द्वारा हटाकर रास्ता शुरू कर दिया गया है. जबकि 8 पेड़ों को हटाया जा रहा है. सबसे ज्यादा 9-9 पेड़ सेंट्रल जोन और वेस्टर्न जोन में गिरने की जानकारी मिल रही है.
अहमदाबाद शहर में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. शहर में रविवार सुबह पांच बजे शहर के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई जबकि सोमवार को दिन भर बादल छाए रहे. सोमवार की सुबह से आज सुबह तक 27.31 मिमी बेमौसमी बारिश विभिन्न क्षेत्रों में हुई. तूफान के प्रभाव से शहर में बेमौसम बारिश हो रही है. जिससे लोगों का भयंकर गर्मी से राहत मिली है. Ahmedabad rain
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-210-km-cyclonic-storm/