Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच पीएम ने जिलाधिकारियों से की बात

ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच पीएम ने जिलाधिकारियों से की बात

0
442

कोरोना की दूसरी लहर से धीरे-धीरे भारत उबर रहा है. लेकिन दूसरी लहर की वजह से देश के ग्रामीण इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है. स्वास्थ सुविधा की कमी और लोगों में जागरुकता की कमी की वजह से बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 9 राज्यों के 46 जिलों के कलेक्टरों से बातचीत किया. इस दौरान उन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे.

जिलाधिकारियों से की पीएम मोदी ने बातचीत PM Modi District Magistrate conversation

जिलाधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हमें गांव-गांव में जागरुकता भी बढ़ानी है और उन्हें कोविड के इलाज की सुविधाओं से जोड़ना है. बढ़ते हुए मामलों और संसाधनों की सीमाओं के बीच लोगों की अपेक्षाओं को उचित समाधान देना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. PM Modi District Magistrate conversation

कोरोना की दूसरी लहर से हमें ग्रामीण इलाकों को बचाना है PM Modi District Magistrate conversation

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि बीते एक साल में हर बैठक में मेरा यही आग्रह रहा है कि हमारी लड़ाई एक-एक जीवन बचाने की है. टेस्टिंग, ट्रैंकिंग, आईसोलेशन, ट्रीटमेंट और कोविड अनुरूप व्यवहार पर लगातार बल देना जरूरी है. कोरोना की इस दूसरी वेव में हमें ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में बहुत ध्यान देना है. PM Modi District Magistrate conversation

जिलाधिकारी फील्ड कमांडर

जिलाधिकारियों को पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि वायरस के खिलाफ हथियार हैं लोकल कंटेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेंस्टिंग और लोगों तक सही और पूरी जानकारी. कालाबाजारी पर लगाम हो, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो या फ्रंटलाइन वर्कर्स का मोरल हाई रखकर उन्हें मोबलाइज करना हो फील्ड कमांडर के रूप में आपके प्रयास जिले को मजबूती देते हैं. PM Modi District Magistrate conversation

पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों को फील्ड कमांडर बताते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में आप सब लोग एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. आप एक तरह से इस युद्ध के फील्ड कमांडर हैं. फील्ड कमांडर बड़ी योजना को मूर्त रूप देता है, जमीन पर लड़ाई लड़ता है और परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेता है. PM Modi District Magistrate conversation

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-74/