Gujarat Exclusive > गुजरात > तौकते तूफान संकट: अहमदाबाद वासियों के लिए अगला 6 से 8 घंटा अहम

तौकते तूफान संकट: अहमदाबाद वासियों के लिए अगला 6 से 8 घंटा अहम

0
1457

अहमदाबाद: अहमदाबाद में दस्तक दे चुके चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर जिला कलेक्टर संदीप सांगले ने कहा कि तूफान के संभावित प्रभावों के कारण अहमदाबादियों के लिए अगले 6 से 8 घंटे महत्वपूर्ण हैं. शहर में फिलहाल 38 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है. दोपहर करीब तीन बजे से शहर में तेज बारिश के साथ आंधी जैसी हवाएं चल रही हैं. अहमदाबाद नगर निगम के कमिश्नर मुकेश कुमार और जिला कलेक्टर संदीप सागले ने अहमदाबादवासियों और जिले के लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. ahmedabad tauktae cyclone

अहमदाबाद जिले के लिए अगला 6 से 8 घंटा महत्वपूर्ण

अहमदाबाद के कलेक्टर संदीप सागले ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद में 4,600 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. खासकर कच्चे मकानों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को शिफ्ट किया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि शहर में तेज हवा चल रही है इसलिए लोग घर से बाहर निकलने से बचें. ahmedabad tauktae cyclone

तूफान की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल

तूफान के कारण सौराष्ट्र में कई इलाकों में बिजली गुल हो गई जिसके वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं राजकोट के आसपास के इलाकों में होने वाली भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. ahmedabad tauktae cyclone

वासणा बैराज के दो गेट खोले गए ahmedabad tauktae cyclone

अहमदाबाद नगर निगम ने तूफान की आहट को लेकर कमर कस ली है. दो से तीन घंटे में अहमदाबाद से टकराएगा तूफान. तूफान से पहले साबरमती नदी का जलस्तर कम किया जा रहा है. वासना बैराज का 20 और 23 नंबर का गेट खोल दिए गए हैं. तूफान से पहले 133 में से 130 फीट जलस्तर करने का निर्देश दिया गया है. ahmedabad tauktae cyclone

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/impact-of-gujarat-cyclone/