Gujarat Exclusive > गुजरात > ‘तौकते’ तूफान से बाधित हुई बिजली आपूर्ति, राज्य के हजारों गांव में अब भी बिजली गुल

‘तौकते’ तूफान से बाधित हुई बिजली आपूर्ति, राज्य के हजारों गांव में अब भी बिजली गुल

0
1091

गांधीनगर: कोरोना से जंग लड़ रहा गुजरात अब तूफान ‘तौकते’ की चपेट में भी आ गया है. अरब सागर में उठे इस तूफान ने सोमवार रात गुजरात के तट पर अपनी पूरी ताकत से टकराया था. हालांकि तूफान का असर राज्य में दो दिन पहले से ही दिखाई देने लगा था. जैसे-जैसे यह गुजरात के करीब आता गया इसकी ताकत बढ़ती गई. गुजरात से तूफान जा चुका है लेकिन अपने पीछे तबाही के मंजर की तस्वीरें छोड़ गया है. Gujarat village power cut

गुजरात के हजारों गांव में अब भी बिजली गुल Gujarat village power cut

तेज लहरों और तूफानी हवाओं के साथ हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से राज्य में कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. इसके अलावा कई लोगों के घरों की छत तेज हवा में उड़ गई है. एक अनुमान के मुताबिक तूफान से राज्य के अब तक 4,591 गांवों में बिजली गुल हो गई है. Gujarat village power cut

सौराष्ट्र के तटीय जिलों में सबसे ज्यादा असर

तूफान से 72,523 बिजली के खंभों को भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा 3,731 फीडर और 41,821 ट्रांसफार्मर बंद हो गए गए हैं. तेज हवा के कारण कई जगह बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर टूट गए हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र सौराष्ट्र के तटीय जिले हैं. यही वजह है कि उत्तर गुजरात से यूजीवीसीएल की टीमों को सौराष्ट्र भेजा गया है. Gujarat village power cut

गुजरात में तूफान की भयंकर तबाही के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि पूरा राज्य प्रशासन पिछले 3 दिनों से तैयारियों में लगा हुआ था. यही वजह है कि इतने भीषण तूफान में और जान-माल का नुकसान होने से बच गया है. तूफान की वजह से राज्य के 5,958 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. Gujarat village power cut

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-gutter-newborn-baby-carcass/