Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 5 दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन, आज कोर कमेटी की बैठक में होगा फैसला

गुजरात में 5 दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन, आज कोर कमेटी की बैठक में होगा फैसला

0
1748

गांधीनगर: गुजरात के 36 शहरों में लागू आंशिक लॉकडाउन आज खत्म हो रहा है. इसलिए आज गांधीनगर में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

गुजरात में बढ़ सकता है लॉकडाउन Gujarat lockdown

गुजरात में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. जिसके बाद ऐसा लगने लगा है कि गुजरात कोरोना की दूसरी लहर से अब उभरने लगा है. बावजूद इसके राज्य सरकार मिनी लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा सकती है. इस मामले को लेकर आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कोर कमेटी की बैठक में फैसला लिया जा सकता है. मिनी लॉकडाउन को 5 दिन और बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. Gujarat lockdown

कोर कमेटी की बैठक में होगा फैसला Gujarat lockdown

कोरोना की चैन तोड़ने के लिए गुजरात सरकार ने 28 अप्रैल से आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया गया था. जिसकी वजह से कई व्यापारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर छोटे कारोबारियों ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने पर आंदोलन देने की धमकी भी दी है. Gujarat lockdown

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य के 36 शहरों में आंशिक लॉकडाउन समेत पाबंदियां सख्ती से लागू की जा रही हैं. 18 तारीख को लॉकडाउन का समयसीमा खत्म हो गया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने तूफान ‘तौकते’ के कारण लॉकडाउन को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था. जिसकी समयसीमा आज खत्म हो रही है. गौरतलब है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राज्य में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने की मांग की है. Gujarat lockdown

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-infected-mansukha-vasava/