Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत की आधी आबादी अब भी नहीं पहन रही मास्क, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

भारत की आधी आबादी अब भी नहीं पहन रही मास्क, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

0
610

कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए भारत सरकार जहां टीकाकरण की गति को तेज करने का फैसला किया है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालन करवाने के लिए नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक चौंकाने वाली जानकारी दी है. मंत्रालय के अनुसार आज भी 50 प्रतिशत लोग मास्क नहीं पहनते.

फीसदी लोग अब भी नहीं पहन रहे मास्क 50 Percent Indian No Mask

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अध्ययन के हवाले से बताया कि देश में आज भी 50 प्रतिशत लोग मास्क नहीं पहनते. इतना ही नहीं 64 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो मास्क तो पहनते हैं लेकिन सिर्फ मुंह ढकने के लिए नाक नहीं ढकते. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मास्क नहीं लगाने वालों का डेटा 25 शहरों में 2,000 लोगों के साथ किए गए सर्वे पर आधारित है. 50 Percent Indian No Mask

वैज्ञानिक जारी कर चुके हैं चेतावनी 50 Percent Indian No Mask

इससे पहले भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार की ओर से चातवानी जारी करते हुए बताया गया था कि कोरोना संक्रमित आदमी की अगर छींक की बूंदे कई लोगों को अपने चपेट में ले सकती हैं. छींक की छोटी बूंदे दो मीटर तक जा सकती है और इससे निकलने वाला कण 10 मीटर की दूरी में फैल सकता है. 50 Percent Indian No Mask

देश में कोरोना की स्थिति 50 Percent Indian No Mask

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना 2 लाख 59 हजार 591 नए मामले दर्ज हुए हैं. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,31,991 हो गई है. जबकि इस दौरान 4,209 लोगों की मौत दर्ज की गई. जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2,91,331 हो गई है. 50 Percent Indian No Mask

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/income-tax-department-will-launch-new-portal/