Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के अंकलेश्वर में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘कोवेक्सिन’ का होगा उत्पादन

गुजरात के अंकलेश्वर में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘कोवेक्सिन’ का होगा उत्पादन

0
1401

अहमदाबाद: वैश्विक महामारी पर जीत के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है. यही कारण है कि भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया “कोविशील्ड” और भारत बायोटेक के “कोवेक्सिन” का ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करने की योजना बना रहा है. इसलिए अब भारत बायोटेक की कोवेक्सिन का उत्पादन गुजरात के अंकलेश्वर में भी होने जा रहा है. Gujarat corona vaccine production

अंकलेश्वर में होगा कोवेक्सिन का उत्पादन Gujarat corona vaccine production

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशिल्ड वैक्सीन और भारत बायोटेक के कोवेक्सिन वैक्सीन के अलावा रूस के स्पुतनिक वी वैक्सीन को आपातकाली इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. हालाँकि देश में अधिकांश लोगों को कोविशिल्ड और कोवेक्सिन के टीके लगाए जा रहे हैं. कोरोना पर काबू पाने के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया को गति दी गई है. इस बीच कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की शिकायत की थी. इतना ही नहीं कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीन उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है. इसलिए अब अंकलेश्वर में भारत बायोटेक की “कोवेक्सिन” का भी उत्पादन करने जा रही है.

जून के पहले सप्ताह से शुरू होगा उत्पादन Gujarat corona vaccine production

भारत बायोटेक की सह-संस्थापक सुचित्रा एल्ला ने ट्वीट कर इस सिललिले में जानकारी दी. अंकलेश्वर स्थित कंपनी की सहायक कंपनी चिरोन बेहरिंग वैक्सीन में भी वैक्सीन उत्पादन का शुरू किया गया है. वैक्सीन के निर्माण और पैकिंग की प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है. Gujarat corona vaccine production

“चिरोन बेहरिंग वैक्सीन” में सालाना 200 मिलियन खुराक का उत्पादन करने की क्षमता है. यहां रेबीज का टीका तैयार किया जाता है. हालांकि, कोरोना वैक्सीन का अधिकतम उत्पादन करने के लिए रेबीज वैक्सीन का उत्पादन फिलहाल के लिए रोक दिया गया है. Gujarat corona vaccine production

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/restore-power-supply-saurashtra/