Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यास चक्रवाती तूफान का बढ़ा खतरा, 150-160 किमी प्रति घंटा हवा चलने की उम्मीद: मौसम विभाग

यास चक्रवाती तूफान का बढ़ा खतरा, 150-160 किमी प्रति घंटा हवा चलने की उम्मीद: मौसम विभाग

0
1513

दिल्ली: चक्रवाती तूफान यास के दस्तक से पहले तैयारियां जोरों पर हैं. बचाव और राहत टीमों को मुस्तेद रहने का निर्देश दिया गया है. रक्षा विमानों और नौसैनिक पोतों को सतर्क रखने को कहा गया है. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाला कम दबाव का क्षेत्र अब दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया है. इसलिए आज ही ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पूर्वी तटीय इलाकों में दस्तक दे सकता है. इस तूफान को बहुत गंभीर चक्रवात की श्रेणी में रखा है. Yas cyclonic storm Update

अमित शाह ने की बैठक Yas cyclonic storm Update

इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के साथ बैठक की और चक्रवात यास की तैयारियों की समीक्षा किया. इस दौरान अमित शाह ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. Yas cyclonic storm Update

150 से 160 किलोमीटर की प्रति घंटा हवा चलने की उम्मीद

भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास यास चक्रवाती तूफान के सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि लैंडफॉल प्रक्रिया के दौरान जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालेस्वर में हवा की गति 150-160 किलोमीटर प्रति घंट रहेगी. इनके लिए चेतावनी जारी की गई है. पुरी, कटक, जासपुर और मयूरभंज में हवा की गति 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. Yas cyclonic storm Update

दास ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 25 मई तक यह बहुत तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. इसके पाराद्वीप और सागर द्वीप के बीच तट को छूने की संभावना है. खासकर पाराद्वीप और धामरा के लिए चेतावनी जारी की गई है. Yas cyclonic storm Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-record-black-fungus-case/